Advertisment

Alka Mittal: मिलिए अलका मित्तल से, एनर्जी मेजर की हेड बनने वाली पहली महिला

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Alka Mittal: कंपनी ने कहा, कि अलका मित्तल को भारत के सबसे बड़े तेल और गैस प्रोड्यूसर ओएनजीसी का चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर नामित किया गया है, जो एनर्जी मेजर का लीड करने वाली पहली महिला बन गई है।

Alka Mittal: मित्तल आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन के बोर्ड में पहली फुल-टाइम वीमेन डायरेक्टर भी रही हैं

मित्तल - इकोनॉमिक्स में पोस्ट-ग्रेजुएट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के मास्टर और कॉमर्स और बिज़नेस स्टडीज में डॉक्टरेट - ने 2018 में आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) के डायरेक्टर (एचआर) के रूप में चार्ज ऑफ़ ऑफिस संभाला। डायरेक्टर (एचआर) के रूप में शामिल होने से पहले, मित्तल कंपनी के चीफ स्किल्स डेवलपमेंट (सीएसडी) के पद पर थी।

Advertisment

मित्तल आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन के बोर्ड में पहली फुल-टाइम वीमेन डायरेक्टर भी रही हैं। वह 1985 में एक ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन में शामिल हुईं और पहले कॉर्पोरेट ऑफिस में हेड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के रूप में काम कर चुकी थीं।

2009 में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, दिल्ली की हेड भी थीं

वह अगस्त 2015 से आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन के नॉमिनी डायरेक्टर के रूप में आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (ओएमपीएल) के बोर्ड में हैं। इससे पहले, वह वडोदरा, मुंबई, दिल्ली और जोरहाट सहित रीजन में कई कैपेसिटी में ह्यूमन रिसोर्स फंक्शन का लीड करती थीं और 2009 में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, दिल्ली की हेड भी थीं।

Advertisment

मित्तल ने कई प्रोफेशनल फ़ोरम्स और बॉडीज में रिच कंट्रिब्यूटेड दिया है

एक सीनियर ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट के रूप में, मित्तल ने कई प्रोफेशनल फ़ोरम्स और बॉडीज में रिच कंट्रिब्यूटेड दिया है। वह एनआईपीएम (नेशनल पर्सनेल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट) की एग्जीक्यूटिव कमिटी की सदस्य हैं, और अभी तक पब्लिक सेक्टर (डब्ल्यूआईपी) नॉर्थेर्न रीजन में महिलाओं के लिए फोरम की चेयरपर्सन थीं और आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन के महिला विकास मंच की हेड थीं।

आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन के एक बयान में पहले कहा गया था, "उनके पास ट्रेनिंग और मेंटरिंग के लिए एक स्पेशल लगन है और 2001 से आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन के 11,000 से अधिक ग्रेजुएट ट्रेनी को उनके इंडक्शन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में 'कॉर्पोरेट गवर्नेंस' पर ट्रेनेड किया है।"

Advertisment

न्यूज़
Advertisment