All India Radio Rape Case: ऑल इंडिया रेडियो की महिला के साथ रेप हुआ, आरोपी फरार

author-image
Swati Bundela
New Update


All India Radio Rape Case: पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी दोनों ऑल इंडिया रेडियो में काम करते थे। वहां दोनों की पहचान हो गई। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता से करता रहा रेप।

Advertisment

दिल्ली के ऑल इंडिया रेडियो में एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है, कि आरोपी को पहले पीड़िता को शादी करने का वादा किया और फिर ब्लैकमेल कर रेप किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने दो दिन पहले किसी और से शादी की और फरार हो गया।

इस मामले में पीड़िता ने संसद मार्ग पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराया। नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि बुधवार शाम तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित और आरोपी हेमंत ऑल इंडिया रेडियो में काम करता है। आरोपी ट्रांसमिशन एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करता है।

दोनों की मुलाकात 2020 में हुई थी

अमर उजाला न्यूज़पेपर में छपी खबर के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मई, 2020 में आरोपी से उसकी जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोनों में दोस्ती हुई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है, कि आरोपी ने पहले ऑल इंडिया रेडियो की पार्किंग में शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया।

Advertisment

All India Radio Rape Case: आरोपी के सीनियर ऑफिसर को दी जाएगी जानकारी

वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने सोमवार को कहीं और शादी कर ली थी। आरोपी मुखर्जी नगर में रहता है। बताया जा रहा है, कि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। पीड़िता की शिकायत पर संसद मार्ग थाने में दुष्कर्म व डराने-धमकाने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी जल्द ही उसके सीनियर ऑफिसर को दी जाएगी। पुलिस ने लड़की की काउंसलिंग भी करवाई है। वहीं, इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है। वहीं, मामले में पुलिस का कहना है, कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।


न्यूज़