New Update
अमीशा पटेल घोटाला केस : एक्टर अमीशा पटेल को एक निवेशक द्वारा ले जाया गया कोर्ट। अमीशा पटेल पर आरोप हैं कि इनका दिया गया 2.5 करोड़ का चेक बाउंस हुआ है। ये केस की पेटिशन की सुनवाई झारखण्ड कोर्ट मे की गयी। कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि अगली सुनवाई तक दोनों पार्टियां अपना लिखित में बयां तैयार रखें। अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद है।
पिंकविला की रिपोर्ट एक रिपोर्ट के मुताबित कम्प्लेन्ट करने वाले का कहना है अमीशा ने उनसे एक फिल्म मे पैसा लगाने के लिए कहा था और वो आखिरी वक़्त पर पलट गयीं। अमीशा ने 2017 मे उनकी एक फिल्म देसी मैजिक मे पैसा लगवाया और फिर ना तो उन्होंने कोई फिल्म शूट करी और ना ही पैसे वापस किए। जैसे ही याचिक को पता लगा की फिल्म कैंसिल कर दी गई है इन्होने कई बार अमीशा से पैसे वापस लौटाने को कहा। एक दिन अमीशा ने इनको एक चेक दिया जो की बैंक में जमा करने के बाद बाउंस हो गया इस केस की अगली सुनवाई अब दो हफ्ते बाद की जाएगी।
अमीशा पटेल पिछली बार न्यूज़ मे अक्टूबर में आईं थी जब इन्होने लोक जनशक्ति पार्टी के उमीदवार प्रकाश चंद्र पर इनके साथ छेड़ छाड़ करने के आरोप लगाए थे। अमीशा उस वक़्त प्रकाश चंद्र के साथ उनके लिए कैंपेन कर रही थी। ये बात बिहार इलेक्शन के वक़्त की है । पटेल ने कहा की चंद्र ने उनको डराया और उनके साथ बदसलूकी की जब वो बिहार के दाउदनगर इलाके में थीं।
"मैं अपनी जान और अपने टीम के लोगों की जान को लेकर बहुत चिंतित थी पर मैंने सैयम बनाकर रखा और मैं जब तक बॉम्बे सुरक्षित नहीं पहुंच गयी मैंने कुछ नहीं कहा। जैसे ही मैं मुंबई आयी लोक जनशक्ति पार्टी के उमीदवार प्रकाश चंद्र ने इनको धमकाने वाले कॉल और मैसेजिस करे और कहा कि मे उसके बारे में सिर्फ अच्छा ही बोलूं।
क्या था पूरा केस ?
पिंकविला की रिपोर्ट एक रिपोर्ट के मुताबित कम्प्लेन्ट करने वाले का कहना है अमीशा ने उनसे एक फिल्म मे पैसा लगाने के लिए कहा था और वो आखिरी वक़्त पर पलट गयीं। अमीशा ने 2017 मे उनकी एक फिल्म देसी मैजिक मे पैसा लगवाया और फिर ना तो उन्होंने कोई फिल्म शूट करी और ना ही पैसे वापस किए। जैसे ही याचिक को पता लगा की फिल्म कैंसिल कर दी गई है इन्होने कई बार अमीशा से पैसे वापस लौटाने को कहा। एक दिन अमीशा ने इनको एक चेक दिया जो की बैंक में जमा करने के बाद बाउंस हो गया इस केस की अगली सुनवाई अब दो हफ्ते बाद की जाएगी।
अमीशा पटेल पिछली बार न्यूज़ मे अक्टूबर में आईं थी
अमीशा पटेल पिछली बार न्यूज़ मे अक्टूबर में आईं थी जब इन्होने लोक जनशक्ति पार्टी के उमीदवार प्रकाश चंद्र पर इनके साथ छेड़ छाड़ करने के आरोप लगाए थे। अमीशा उस वक़्त प्रकाश चंद्र के साथ उनके लिए कैंपेन कर रही थी। ये बात बिहार इलेक्शन के वक़्त की है । पटेल ने कहा की चंद्र ने उनको डराया और उनके साथ बदसलूकी की जब वो बिहार के दाउदनगर इलाके में थीं।
अमीशा पटेल का स्टेटमेंट
"मैं अपनी जान और अपने टीम के लोगों की जान को लेकर बहुत चिंतित थी पर मैंने सैयम बनाकर रखा और मैं जब तक बॉम्बे सुरक्षित नहीं पहुंच गयी मैंने कुछ नहीं कहा। जैसे ही मैं मुंबई आयी लोक जनशक्ति पार्टी के उमीदवार प्रकाश चंद्र ने इनको धमकाने वाले कॉल और मैसेजिस करे और कहा कि मे उसके बारे में सिर्फ अच्छा ही बोलूं।