Advertisment

अमीशा पटेल पर 2.5 करोड़ का घोटाला का आरोप

author-image
Swati Bundela
New Update
अमीशा पटेल घोटाला केस : एक्टर अमीशा पटेल को एक निवेशक द्वारा ले जाया गया कोर्ट। अमीशा पटेल पर आरोप हैं कि इनका दिया गया 2.5 करोड़ का चेक बाउंस हुआ है। ये केस की पेटिशन की सुनवाई झारखण्ड कोर्ट मे की गयी। कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि अगली सुनवाई तक दोनों पार्टियां अपना लिखित में बयां तैयार रखें। अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद है।
Advertisment

क्या था पूरा केस ?


पिंकविला की रिपोर्ट एक रिपोर्ट के मुताबित कम्प्लेन्ट करने वाले का कहना है अमीशा ने उनसे एक फिल्म मे पैसा लगाने के लिए कहा था और वो आखिरी वक़्त पर पलट गयीं। अमीशा ने 2017 मे उनकी एक
Advertisment
फिल्म देसी मैजिक मे पैसा लगवाया और फिर ना तो उन्होंने कोई फिल्म शूट करी और ना ही पैसे वापस किए। जैसे ही याचिक को पता लगा की फिल्म कैंसिल कर दी गई है इन्होने कई बार अमीशा से पैसे वापस लौटाने को कहा। एक दिन अमीशा ने इनको एक चेक दिया जो की बैंक में जमा करने के बाद बाउंस हो गया इस केस की अगली सुनवाई अब दो हफ्ते बाद की जाएगी।

अमीशा पटेल पिछली बार न्यूज़ मे अक्टूबर में आईं थी

Advertisment

अमीशा पटेल पिछली बार न्यूज़ मे अक्टूबर में आईं थी जब इन्होने लोक जनशक्ति पार्टी के उमीदवार प्रकाश चंद्र पर इनके साथ छेड़ छाड़ करने के आरोप लगाए थे। अमीशा उस वक़्त प्रकाश चंद्र के साथ उनके लिए कैंपेन कर रही थी। ये बात बिहार इलेक्शन के वक़्त की है । पटेल ने कहा की चंद्र ने उनको डराया और उनके साथ बदसलूकी की जब वो बिहार के दाउदनगर इलाके में थीं।

अमीशा पटेल का स्टेटमेंट

Advertisment

"मैं अपनी जान और अपने टीम के लोगों की जान को लेकर बहुत चिंतित थी पर मैंने सैयम बनाकर रखा और मैं जब तक बॉम्बे सुरक्षित नहीं पहुंच गयी मैंने कुछ नहीं कहा। जैसे ही मैं मुंबई आयी लोक जनशक्ति पार्टी के उमीदवार प्रकाश चंद्र ने इनको धमकाने वाले कॉल और मैसेजिस करे और कहा कि मे उसके बारे में सिर्फ अच्छा ही बोलूं।
एंटरटेनमेंट मनी
Advertisment