New Update
/hindi/media/post_banners/AGivl17kDwAVrj3Wmiqx.jpg)
Ananya Pandey Scolded: अनन्या को NCB अफसर ने फटकार लगायी, कहा यह दफ्तर है कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है
यह मामला शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा हुआ है जिसे 2 अक्टूबर को एक मुंबई की रेव पार्टी से नशे के लिए पकड़ा गया था। सामने आ रहा है कि अनन्या का भी आर्यन से कुछ कनेक्शन है इसलिए इनको दो दिन से पूंछताछ के लिए बुलाया जा रहा है और यह लगातार लेट पहुंच रही हैं। अनन्या को कल 11 बजे का समय दिया गया था लेकिन यह 2 : 30 बजे NCB के ऑफिस पहुंची थीं। ऐसे ही इनको परसो दिन के 2 बजे का समय दिया था लेकिन यह 4 बजे पहुंची थीं इसके कारण से इनकी पूंछताछ अधूरी रह गयी थीं।
समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडेय को क्या कहा?
कल जब अनन्या लेट पहुंची तो सबसे पहले NCB के अफसर समीर वानखेड़े ने इन्हे अच्छी फटकार लगायी और कहा कि यह NCB का दफ्तर है कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है इसलिए आपको जितने बजे बुलाया जाता है उतने बजे आ जाया करो। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय और चंकी पांडेय की बेटी को NCB दो दिन से पूंछतांछ के लिए बुला रही है। इन पर इल्जाम था कि इन्होंने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के लिए वीड अरेंज किया था। ऐसा NCB ने इनकी और आर्यन की व्हाट्सएप चैट से पता लगाया था।
जब अनन्या को सवाल जवाब के लिए NCB ऑफिस में बुलाया गया तब अनन्या ने साफ़ इंकार कर दिया था कि न ही इन्होंने किसी को ड्रग्स दिए हैं और न ही यह खुद लेती हैं। आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई की क्रूज़ शिप से अरेस्ट कर लिया था जहाँ पर रेव पार्टी चल रही थी।
यह व्हाट्स एप चैट साल 2018 और 2019 की हैं और इस में से यह समझ आता है कि अनन्या ने 3 बार आर्यन को ड्रग लेने में हेल्प की है ड्रग डीलर के नंबर देकर। कल भी अनन्या को सवाल जवाब के लिए NCB ने बुलाया था और यह 2 घण्टे तक NCB ऑफिस में थीं। कल NCB ने एक ही समय पर दो टीम बनाकर मन्नत और अनन्या के घर पर रैड की थी। इस में क्या सामने आया है यह तो अभी तक क्लियर नहीं है लेकिन केस को देखकर लगता है कि NCB इस मामले में कई लोगों पर फोकस कर रहे हैं।