New Update
/hindi/media/post_banners/qHrLvigX28MNds0e045r.jpg)
अनन्या को कैसे ट्रोल किया गया ?
अनन्या को टोनी स्टार्क और चंकी पांडे के कम्पेरिसन के कारण कई तरीके के कमेंट आये थे। किसी ने इनके दिमाग पर सवाल उठाया तो किसी ने डेफेमेशन केस करने को कहा। कई लोगों ने चंकी पांडे को सस्ता टोनी स्टार्क भी कहा और किसी ने कहा कि अच्छा है टोनी स्टार्क ये सुनने के लिए ज़िंदा नहीं है।
अनन्या ने ट्रोल का कैसे रिप्लाई किया ?
अनन्या ने इसके बाद उनके पापा और फराह खान की फोटो पोस्ट की और लिखा " जुड़वा - इतनी नफरत क्यों है "। इसके बाद इन्होंने इनके पिता चंकी की असली में टोनी स्टार्क के साथ फोटो भी शेयर की और उस में भी जुड़वा लिखा। इस से उन्होंने ये दिखाया कि उन्हें इन ट्रॉल्स से कोई फर्क नहीं पढता है और वो अभी भी ऐसा ही मानती हैं।
अनन्या का काम कैसा चला रहा है ?
ये बहुत समय से किसी फिल्म में नज़र नहीं आयी हैं। ये पिछली बार मक़बूल खान की फिल्म " खाली पीली " में देखि गयी थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ किसी बड़ी मूवी में नज़र आ सकती हैं।
अनन्या खुद से प्यार करने में बिलीव करती हैं और इन्होंने ब्रेकअप से मूव ऑन करने की कुछ टिप्स भी दी थीं।
अनन्या पांडे हार्टब्रेक टिप्स देते हुए बोलती है, ब्रेकअप होने के बाद भी आप अपने लव को ढूंढ़ने की तलाश जारी रखे। अपने लिए कुछ समय निकालें लेकिन फिर वहां से बाहर निकलें और एन्जॉय करें। लाइफ रुकनी नहीं चाहिए और न ही आपको। ब्रेकअप के बाद फिर से किसी के साथ रिलेशनशिप में आना गलत नहीं हैं।