Sushant Singh Death Anniversary : अंकिता लोखंडे ने की सुशांत संग यादें शेयर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इंस्टाग्राम पर अंकिता लोखंडे ने की सुशांत सिंह के साथ यादें ताजा


अंकिता लोखंडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत संग अपनी सभी फोटोस की एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर IGTV में डाली है साथ ही कैप्शन में लिखा, " 14 जून💔, दिस वाज आवर जर्नी, फिर मिलेंगे चलते चलते✋"
Advertisment


इस वीडियो में अंकिता में सुशांत के साथ अपनी शुरुआत से लेकर अंत तक सभी फोटोस को डाला है। सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी पर सभी लोग उन्हें दिल से याद कर रहे हैं और मिस कर रहे हैं।
Advertisment

अंकिता ने रखा घर में हवन


सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर घर में एक हवन भी रखा। इसकी वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जिसमें उन्होंने सुशांत की खुशी के लिए दुआ मांगी।
Advertisment

अंकिता ने हाल ही में पवित्र रिश्ता से एक वीडियो सुशांत संग शेयर की


अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता शो को याद करते हुए दो ब्लैक एंड वाइट वीडियो डाली जो कि पवित्र रिश्ता के सेट से थी।
Advertisment


पहली वीडियो में परिणीता फिल्म के गाने पीयू बोले की धुन थी और दूसरे गाने में पवित्र रिश्ता का थीम म्यूजिक था। यह दोनों ही वीडियो पवित्र रिश्ता के फैंस ने बनाई थी जिसे अंकिता लोखंडे ने अपनी insta स्टोरीज पर archu caption के साथ डाली थी।
Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत की पहले डेथ एनिवर्सरी पर लगभग सभी लोगों ने उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम पर काफी सारी पोस्ट डाली। भूमि पेडणेकर, मुकेश छाबरा, अर्जुन बिजलानी जैसे लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत की यादों को ताज़ा करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें सांझा की।
एंटरटेनमेंट न्यूज़