Anupama Marriage? क्या अनुपमा और अनुज की शादी हो पाएगी? क्या करेगी अनुपमा प्यार के लिए?

author-image
Swati Bundela
New Update


Anupama Marriage: अनुपमा सीरियल में अनुपमा की शादी एक ऐसा सीन है जिसका सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह सीरियल कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है लेकिन यह बहुत फेमस हो चुका है इसकी ओपन माइंडेड स्टोरी के कारण। अनुपमा ने सीरियल में अनुज से अपना प्यार स्वीकार कर लिया है लेकिन क्या अब इनकी शादी हो पाएगी या क्या नया मोड़ अब आने वाला है।

Advertisment

अनुपमा सीरियल में एक हाउस वाइफ की कहानी दिखाई गयी है। कैसे एक हाउसवाइफ सभी बैरियर को तोड़ अपने मन की करती है और दुनिया देखती है, अपने सपने चुनती है और आत्मनिर्भर बनती है।

अनुपमा सीरियल में अभी क्या कहानी चल रही है?

अनुपमा का सीरियल में जो हस्बैंड होता है वो उसे धोखा दे देता है और इसके बाद अनुपमा उसे तलाक देकर खुद का काम शुरू करती हैं। इस दौरान यह खुद से उम्र में छोटे अनुज से मिलती हैं और धीरे धीरे यह नज़दीक आ जाते हैं। अब सीरियल में अनुपमा अपना प्यार अनुज को बता चुकी हैं वैलेंटाइन्स के दिन और अब यह अपने परिवार को इस बारे में बताने वाली हैं। लेकिन जैसे ही यह बताने जाती हैं वैसे ही इन्हें इनकी बहु की प्रेगनेंसी के बारे में मालूम होता है और अनुपमा अपना सरप्राइज फिर नहीं बताती हैं।

अब अनुपमा को अपने पुराने हस्बैंड के घर वापस आना होगा अपनी बहु का ध्यान रखने के लिए और अनुज इससे खुश नहीं है। अनुज नहीं चाहता कि अनूपा उससे दूर ऐसी जगह फिर रहे जहाँ उसने इतनी परेशानियां झेली हैं।

Advertisment

अब इस सीरियल में हमें एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जहाँ सोसाइटी को खुश करने के लिए महिला अपनी ख़ुशी के बारे में कितना सोचती है। अनुपमा अब दादी बनने वाली है तो क्या उसे रोमांस का पार्टनर का हक़ नहीं है? इन्हीं सवालों का जवाब आगे हमें देखने को मिलेगा।


एंटरटेनमेंट न्यूज़