Anupama Show Prequel Namaste America: शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए OTT Platform डिज्नी हॉटस्टार ने “अनुपमा” सीरियल के प्रोडूसर राजन शाही को अप्रोच किया और प्रीक़्वल बनाने का आईडिया बताया जो उन्हें बहुत पसंद आया और प्रक्विल बनाने के लिए हामी भर दी। इसलिए यह शो टेलीविज़न की जगह OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगा।
अनुपमा के प्रीक़्वल में अनुपमा की लाइफ की 17 साल पुरानी कहानी दिखाई जाएगी। इतने साल पहले अनुपमा कैसी थी क्या करती थी और कैसे वो शादीशुदा हुई और उनके बच्चे हुए जो कि फ़िलहाल अभी सीरियल में दिखाया जा रहा है।
अनुपमा के प्रीक़्वल में क्या कहानी दिखाई जाएगी?
इस शो का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया गया है जिस में इसका नाम लिखा है "नमस्ते अमेरिका अनुपमा 2007"। यह शो 25 अप्रैल से रिलीज़ कर दिया जाएगा। इस शो के टीज़र में अनुपमा यानि कि शो की मैन लीड रूपल गांगुली कहती हुई नज़र आयी कि पास्ट में 17 साल पहले लाइफ ने इनके कई मौके दिए अपने सपने पुरे करने के लिए लेकिन हालात कुछ उनके हिसाब से नहीं थे।
इस नमस्ते अमेरिका शो में अनुपमा का पास्ट और प्रेजेंट को कनेक्ट करते हुए स्टोरी दिखाई जाएगी। इस में दिखाया जाएगा कि क्या, कब और कैसे हुआ जिसके कारण से अनुपमा आज यहाँ पहुंची।
मेकर्स ने अभी सिर्फ 11 एपिसोड की सीरीज बनाने का सोचा है। इस बात की पुष्टि शो में किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह ने की है। उन्होंने बताया वो प्रीक्वल के लिए बहुत एक्ससिटेड है और दुखी भी वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पायेगी क्यों कि तब बच्चे बहुत छोटे दिखाए जाएंगे।
हर महिला को प्रेरित करता यह सीरियल 45 उम्र की महिला “अनुपमा” के जीवन के इर्द गिर्द बना जो अपने परिवार को अपने सपनों के साथ लेकर चलती है। रास्ते में पति से मिला धोखा, सास से ताने, एडजस्ट करने की सलाह ने उसे अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से कोम्प्रोमाईज़ नहीं करने दिया और हर कदम पर खड़े होना सिखाया।