Anushka Sharma Chakda Xpress: कल ही अनुष्का ने अपनी अगली आने वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस का टीज़र रिलीज़ किया है। इस फिल्म में यह वेस्ट बंगाल के तरीके से बात कर रही हैं। यह फिल्म महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के ऊपर बनी है और यह वेस्ट बंगाल से थीं।
फिल्म के टीज़र में सब कुछ सही है लेकिन एक बात जो लोगों को अटक रही है वो है अनुष्का के बोलने का तरीका। इन्होंने एक अलग तरीके से बात करने की कोशिश की है जिसे देख लोग खुश नहीं है। लोगों का यह तक कहना है कि अगर कोई फिल्म रीजनल या किसी पर्टिकुलर स्टेट को लेकर है तो उस में हिंदी बोलने वाले एक्टर को क्यों लिया जाता है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म की कहानी अच्छी है लेकिन एक्टर की पसंद और भाषा बोलने का तरीका ख़राब है।
इससे पहले कई और एक्टर्स के बोलने के तरीको को भी खूब ट्रोल किया गया जैसे -
तनु वेड्स मनु में कंगना रनौत
इस फिल्म में कंगना ने हरयाणवी में बात करने की कोशिश की थी जो लोगों को पसंद नहीं आया था, लेकिन यह फिल्म फिर भी हिट थी। हाल में ही इनकी थलेवी फिल्म आयी है और यह कारण हो सकती जहाँ इन्होंने एक्सेंट में बात करने की कोशिश नहीं की।
शेरशाह में कियारा अडवाणी
शेरशाह फिल्म में कियारा ने एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म में इनकी पंजाबी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आयी थी लेकिन एक्टिंग के कारण इस पर किसी का खास ध्यान नहीं गया था।
चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण खुद साउथ से हैं लेकिन इन्होंने जब शाहरुख़ खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की थी जब इनकी आलोचना की गयी थी। ऑडियंस का कहना था कि यह मलयालम की तरह बात कर रही थीं लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस भी एक हिट फिल्म थी