Jhulan Goswami Chakda Xpress: जैसे कि आपको पता ही है कि इंडिया में महिलाओं को लेकर लोगों की मानसिकता कितनी अलग रही है। महिला और पुरुष में एक ही बात के लिए दो अलग तरीके से सोचा जाता है। इस में से स्पोर्ट्स में तो सबसे ज्यादा क्योंकि लोगों को लगता है उससे महिलाओं की बॉडी खुलकर दिखती है और जो कि छुपाने के लिए बनायी गयी है।
झूलन गोस्वामी हैं महिलाओं के लिए प्रेरणा?
अनुष्का शर्मा इस बार एक महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की कहानी लेकर आयी हैं। जिन्होंने अपने सपनों के आगे इन समाज की बातों को पीछे छोड़ दिया। यह एक ऐसी खिलाडी हैं जो महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स में दरवाज़ा खोलती आयी हैं। इनका जन्म 25 नवंबर 1982 में हुआ था। झूलन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट (196) लेने वाली वनडे गेंदबाज हैं। यह उस समय क्रिकेट को राष्ट्रीय लेवल पर दिखाने का ठान चुकी थीं जब महिलाएं क्रिकेट को करियर के रूप में देखने से भी डरता था।
झूलन गोस्वामी कौन हैं? Jhulan Goswami Chakda Xpress
फेमस महिला क्रिकेटर मिताली राज से पहले झूलन इंडिया की क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं और इन्होंने कई अवार्ड भी जीते हैं। जैसे कि 2007 में इन्हें ICC पुरुस्कार दिया गया था। इसके बाद इन्होंने "एम ए चिदम्बरम ट्रॉफी" का ख़िताब भी जीता था। यह एक ऐसी महिला खिलाडी हैं जो आल राउंडर हैं बल्लेबाजी से गेंदबाजी तक। इसके अलावा झूलन सभी तरीके के मैच खेलती हैं चाहे फिर वो वन डे हो या फिर ट्वेंटी ट्वेंटी मैच।
चकदा एक्सप्रेस फिल्म के टीज़र में अनुष्का कहती नज़र आती हैं कि जब जर्सी अपने नाम की नहीं होगी तो फैंस किसके नाम के होंगे, पर चिंता मत करो मैं नाम भी बना लूंगी और फैंस भी। अनुष्का शर्मा डिलीवरी के बाद से पहली बार किसी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इससे पहले यह शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो फिल्म में नज़र आयी थीं 2018 में । इसके अलावा 2020 में यह अंग्रेजी मध्यम फिल्म में खास पेशकश देने के लिए आयी थीं। चकदा एक्सप्रेस फिल्म में अनुष्का लीड रोल में हैं और फेमस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं।