Anushka Sharma Training For ChakdaXpress: अनुष्का ने फिल्म के लिए ट्रेनिंग की वीडियो शेयर की

author-image
Swati Bundela
New Update


Anushka Sharma Training For ChakdaXpress: अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस के लिए फ़िलहाल खुद को ट्रैन कर रही हैं। आज इन्होंने इसकी ट्रेनिंग की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस में यह क्रिकेट की डिटेल्स पर फोकस करती दिखी जैसे कि बोलिंग, स्टाम्प, बैटिंग एंड वार्म अप। अनुष्का ने इसे इंस्टाग्राम के रील में पोस्ट किया और कैप्शन लिखा "Get Sweat Go #ChakdaXpress #prep getting hard and intense as we are counting days"

चकदा एक्सप्रेस के टीज़र में क्या है?

Advertisment

अनुष्का शर्मा ने 2 महीने पहले इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था। चकदा एक्सप्रेस फिल्म में अनुष्का लीड रोल में हैं और फेमस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं। चकदा एक्सप्रेस फिल्म के टीज़र में अनुष्का कहती नज़र आती हैं कि जब जर्सी अपने नाम की नहीं होगी तो फैंस किसके नाम के होंगे, पर चिंता मत करो मैं नाम भी बना लूंगी और फैंस भी।

अनुष्का शर्मा वामिका की डिलीवरी के बाद से पहली बार किसी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इससे पहले यह शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो फिल्म में नज़र आयी थीं 2018 में । इसके अलावा 2020 में यह अंग्रेजी मध्यम फिल्म में खास पेशकश देने के लिए आयी थीं।

झूलन गोस्वामी कौन हैं?

फेमस महिला क्रिकेटर मिताली राज से पहले झूलन इंडिया की क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं और इन्होंने कई अवार्ड भी जीते हैं। जैसे कि 2007 में इन्हें ICC पुरुस्कार दिया गया था। इसके बाद इन्होंने “एम ए चिदम्बरम ट्रॉफी” का ख़िताब भी जीता था। यह एक ऐसी महिला खिलाडी हैं जो आल राउंडर हैं बल्लेबाजी से गेंदबाजी तक। इसके अलावा झूलन सभी तरीके के मैच खेलती हैं चाहे फिर वो वन डे हो या फिर ट्वेंटी ट्वेंटी मैच।

Advertisment

 झूलन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट (196) लेने वाली वनडे गेंदबाज हैं। यह उस समय क्रिकेट को राष्ट्रीय लेवल पर दिखाने का ठान चुकी थीं जब महिलाएं क्रिकेट को करियर के रूप में देखने से भी डरती थीं।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट