Advertisment

मुलायम सिंह की बहु BJP में शामिल हुई, अखिलेश यादव की बात पर कहा "राष्ट्र धर्म" सबसे ऊपर है

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

पूर्व CM मुलायम सिंह की बहु BJP में शामिल हुई। इनका कहना है कि यह प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं। यह और इनका परिवार हमेशा से समाजवादी पार्टी (स्पा) में रहे हैं और इस तरीके से चुनाव के वक़्त बीजेपी में आना सभी के लिए एक बड़ा झटका है।

उत्तर प्रदेश में सभी जगह चुनाव का माहौल है और सभी पार्टी अपने अपने कैंडिडेट घोषित कर रहे हैं। अपर्णा यादव पूर्व चीफ मिनिस्टर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु हैं। यह एक पॉलिटिशियन हैं और समाज कार्यकर्ता हैं। छोटी बहु ने भी भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है और यह फैसला तब आया जब बीजेपी के 3 लोगों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है।

अपर्णा यादव बीजेपी में क्यों हुई शामिल?

Advertisment

अपर्णा का कहना है कि उनको बीजेपी की नीतियां और काम करने का तरीका बेहद पसंद आया है जिसके कारण से यह इस पार्टी से जुड़ गयी हैं। इनको अखिलेश यादव की पार्टी से ऐसी कोई दिक्कत या दुश्मनी नहीं है पर वो मोदी और योगी से बहुत प्रभावित हैं और उनके साथ ही आगे काम करना चाहती हैं। अपर्णा का कहना है कि अपने परिवार के विरोध में नहीं हैं और पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश में जितनी भी नयी नीतियां आयी हैं वो बहुत अच्छी हैं और उनको पसंद आयी हैं।

छोटी बहु न्यूज़ में तब आयी जब इन्होंने प्राइम मिनिस्टर के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंशा की थी। इन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनने के लिए भी 11 लाख रूपए दान किये थे। इसके अलावा इन्होंने नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स (NRC) को भी अपना सपोर्ट दिया था बल्कि इनकी पार्टी समजवादी पार्टी इसके विरोध में थी।

इन्होंने NRC को लेकर कहा था अगर आप इंडिया के हैं तब आपको इतना डरने की क्या जरुरत है, आपको अपना नाम ही तो जुड़वाना है। छोटी बहु ने आर्टिकल 370 हटाने के निर्णय को भी जमकर सपोर्ट किया था, उस वक़्त भी इनकी पार्टी इसके विरोध में थी। अपर्णा यादव की शादी मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की बहु है। इन्होंने 2011 में शादी की थी और इनकी एक बेटी भी है। इससे पहले छोटी बहु ने लखनऊ कोंस्टीटूएंसी से 2017 में चुनाव लड़ा था लेकिन इनको BJP की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था।

Advertisment

 


न्यूज़
Advertisment