Aakriti Ahuja Maternity Shoot : अपारशक्ति और आकृति खुराना मेटरनिटी शूट

author-image
Swati Bundela
New Update

अपारशक्ति ने किया आकृति की मैटरनिटी शूट की तस्वीरें शेयर


सोमवार को अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपनी पत्नी की मेटरनिटी शूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की यह जोड़ा जल्द ही अपने पहले बच्चे के मां बाप बनने वाले हैं।

तस्वीरों में दिख रहे दोनों ही बहुत खूबसूरत


आकृति आहूजा अपने मेटरनिटी शूट में अपारशक्ति खुराना के साथ बेबी बंपर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं। उन दोनों ने ही एक जैसे सफेद कपड़े पहने हैं और कैप्शन में बहुत ही सिंपल तरीके से तीन हार्ट इमोजी डाले हैं।

फैंस और दोस्तों ने बरसाया प्यार


अपारशक्ति खुराना की इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब प्यार बरसाया। ताहिरा कश्यप,  सौभिता धुलिपाला और नूतन बहल ने कई सारे हार्ट इमोजी डालकर अपना प्यार जताया।

फैंस ने भी आकृति और अपारशक्ति पर खूब प्यार बरसाया। एक फैन ने लिखा, " ब्यूटीफुल सोल्स"  तो दूसरे ने लिखा, "कांग्रेचुलेशन न्यू डैड एंड मम्मी" । तीसरे यूजर ने लिखा," डैम पिच परफेक्ट फोटोग्राफ"। एक और यूजर ने लिखा , " गुड लक फॉर अ न्यू जर्नी।"

आकृति ने फादर्स डे पर किया शेयर फोटो


आकृति आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर फादर्स डे के अवसर पर अपारशक्ति को फीचर करते हुए कैप्शन में लिखा," हैप्पी फादर्स डे टू माय बेबी डैडी।"

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, #MybabyDaddyStrongest। इस तस्वीर में अपारशक्ति और आकृति दोनों ही एक दूसरे को देख कर पाउट करते हुए नजर आ रहे हैं। भूमि पेडणेकर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा "क्यूटीज" और निहात पंड्या  ने लिखा, "थ्री ब्यूटीफुल पीपल"।

इस महीने की शुरुआत में अपार शक्ति ने अपने और आकृति के पहले बच्चे की खबर इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी थी जिसमें वह बेबी बम को किस करते हुए नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा,"लॉकडाउन में काम तो एक्सटेंड हो नहीं पाया हमने सोचा family एक्सपेंड कर लेते हैं।"
एंटरटेनमेंट