/hindi/media/media_files/2025/04/08/jdZYHQkuO4XP8yPi8e5b.png)
Photograph: (Instagram Via Hindistan Times)
Apoorva Mukhija Makes a Stunning Comeback: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर अपना कमबैक पोस्ट शेयर किया जो कुछ ही घंटे में वायरल हो गया। अपूर्वा मखीजा इंस्टाग्राम पर Rebel Kids के साथ काफी पॉप्युलर हैं। हाल ही में India's Got Latent में हुए विवाद के कारण वह काफी चर्चा में बनी रहीं जिसके कारण उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ भी अपलोड नहीं किया और अपनी सभी पोस्ट को भी इंस्टाग्राम से रिमूव कर दिया। आज उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए जो अपलोड होने के कुछ समय बाद ही वायरल हो गए। चलिए पूरी खबर जानते हैं-
रेप, एसिड अटैक, डेथ थ्रेट्स और ट्रोलिंग, Apoorva Mukhija ने दिखाया सोशल मीडिया का काला सच
अपने सभी पोस्ट को डिलीट करने के बाद आज यानी 8 अप्रैल, 2025 को अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर अपना कमबैक किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रिगर वार्निंग के साथ 20 स्लाइड का एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने रेप, डेथ ओर एसिड अटैक जैसी धमकियों भरे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शामिल हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और यह 1% भी नहीं है"
फैंस से मिल रहा सपोर्ट
अपूर्वा मखीजा ने अपने कमबैक के साथ ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया है जिन्होंने India's Got Latent से जुड़े विवाद को लेकर अपूर्वा मखीजा के बारे में भद्दे कमेंट्स लिखे थे और सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया था। ऐसे में उनके दोस्त और फ्रेंड्स की तरफ से इस पोस्ट में काफी सपोर्ट मिल रहा है।
पूरा मामला क्या है?
रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा India's Got Latent में पेरेंट्स से जुड़े जोक के कारण विवाद छिड़ गया था जिसके कारण सभी पैनलिस्ट को क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा। इसको लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। 10 फरवरी को, गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जिसमें अपूर्व मुखीजा का भी नाम था, के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इन सभी के ऊपर अपने शो के जरिए अश्लीलता को बढ़ावा देने और वल्गर कंटेंट को प्रमोट करने का आरोप था।