/hindi/media/media_files/2025/04/08/jdZYHQkuO4XP8yPi8e5b.png)
Photograph: (Instagram Via Hindistan Times)
Apoorva Mukhija Shows Support For Rida Tharana: Rebel Kid यानि Apoorva Mukhija की India's Got Latent विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वापसी हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सभी पोस्ट डिलीट करने के बाद कमबैक किया। उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर दोबारा पोस्ट करना शुरू किया है। ऐसे में यूट्यूब पर भी उनकी एक वीडियो अपलोड हुई थी जिसके बाद उनकी बेस्ट फ्रेंड और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रिदा को लेकर काफी ट्रॉल किया जाने लगा। इसको लेकर अब अपूर्वा मखीजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। चलिए पूरी खबर जानते हैं-
Apoorva Mukhija ने Rida Tharana के ट्रोल्स पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर किया सपोर्ट
अपूर्वा ने India's Got Latent विवाद के बाद अपनी स्टोरी यूट्यूब पर शेयर की। उन्होंने इस दौरान काफी हैरान करने वाले सच उजागर किए। उन्होंने यह बात भी शेयर की की टैरो कार्ड रीडर ने उन्हें बताया है कि उन पर शायद काला जादू हुआ है। इसके बाद लोगों ने रिदा को ब्लैक मैजिक के लिए troll करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर तोड़ी चुप्पी
अपूर्वा ने लिखा, "मेरे वीडियो के बाद, बहुत सारी धारणाएँ और नफरत फैल रही है और जितना मैं आप सभी का मेरे साथ देने के लिए आभार मानती हूँ, यह आखिरी चीज है जो मैं चाहती थी। मैं केवल अपनी कहानी और अपनी भावनाओं को साझा करना चाहती थी - इससे ज्यादा कुछ नहीं। तो कृपया आइए निष्कर्ष पर न कूदें या नकारात्मकता न फैलाएँ।" उन्होंने रिदा के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। अपूर्वा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, रिदा के लिए केवल प्यार।
अपूर्वा ने टैरो कार्ड रीडर का जिक्र किया था
जब कमबैक के बाद अपूर्वा ने अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया तो उन्होंने इसमें टैरो कार्ड रीडर के बारे में जिक्र किया था। अपूर्वा ने बताया था कि टैरो कार्ड रीडर ने उस व्यक्ति की पूरी जानकारी दी थी जिसने उस पर ब्लैक मैजिक किया था। "यह सचमुच उस व्यक्ति से मेल खाता है जिसके बारे में मुझे लगा था कि वह मुझ पर काला जादू कर रहा है।"