/hindi/media/media_files/YwM4M25mFVntNVB6r62P.png)
Apple Launches New Series Know What Is Special (Image Credit: Apple)
iPhone 15 Debut: टेक कंपनी ऐपल द्वारा वंडरलस्ट इवेंट में चार नए आईफोन जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को लांच कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने वॉच सीरीज 9 जिसकी शुरुआत $399 से और वॉच अल्ट्रा 2 जिसकी कीमत $799 है उन्हें भी पेश किया गया।
15 तक प्री ऑर्डर और 22 से ख़रीददारी
आप आइफ़ोन को 15 सितम्बर तक प्री ऑर्डर कर सकते हैं लेकिन आप इसके ख़रीदना 22 सितंबर से शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही एपल वॉच के प्री ऑर्डर भी शुरू हैं।
iPhone 15 Debut: ऐपल ने की नई सीरीज लॉन्च, जानें क्या है खास
Introducing iPhone 15 Pro, iPhone 15, Apple Watch Series 9, and Apple Watch Ultra 2. All that and more news from the #AppleEvent.
— Apple (@Apple) September 12, 2023
आईफोन 15 (iPhone 15)
आईफोन 15 को चार रंग में लांच किया गया है- पिंक येलो, ग्रीन, ब्लू एयर ब्लैक। इसकी कीमित 79900 (128 जीबी), 89,900 (256 जीबी) और 1,09,900 (512 जीबी) है
इसका फ़्रंट कैमरा 12MP का है और रियर कैमरा 48+12MP है। इसका चार्जिंग पोर्ट इस बार सी टाइप है। इसकी स्क्रीन 6.1 इंच है। इसका प्रॉसेसर में A16 bionic chip है। इसकी डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR है।
इसके फ़ीचर्स इस प्रकार हैं
इसमें आप 4K और सिनेमैटिक मोड़ में कोई भी विडीओ रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें डूअल सिम का ऑप्शन है।आप नैनो और ई सिम दोनों का प्रयोग कर सकते हैं।
इसमें सेफ़्टी फ़ीचर्स जैसे इमरजेंसी SOS और क्रैश डिटेक्शन है।
आईफोन 15 प्लस (iPhone !5, plus)
आईफोन 15 प्लस को चार रंग में लांच किया गया है- पिंक येलो, ग्रीन, ब्लू एयर ब्लैक। इसकी कीमित 89,900 (128 जीबी), 99,900 (256 जीबी) और 1,19,900 (512 जीबी) है
इसका फ़्रंट कैमरा 12MP का है और रियर कैमरा 48+12MP है। इसका चार्जिंग पोर्ट इस बार सी टाइप है। इसकी स्क्रीन 6.7 इंच है। इसका प्रॉसेसर में A16 bionic chip है। इसकी डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR है।
इसके फ़ीचर्स इस प्रकार है
इसमें आप 4K और सिनेमैटिक मोड़ में कोई भी विडीओ रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें डूअल सिम का ऑप्शन है।आप नैनो और ई सिम दोनों का प्रयोग कर सकते हैं।
इसमें सेफ़्टी फ़ीचर्ज़ जैसे इमरजेंसी SOS और क्रैश डिटेक्शन हैं।
आईफोन 15 प्रो (iPhone !5, plus)
इसका फ़्रंट कैमरा 12MP का है और रियर कैमरा 48+12+12MP है। इसका चार्जिंग पोर्ट इस बार सी टाइप है। इसकी स्क्रीन 6.1 इंच है। इसका प्रॉसेसर में A17 bionic chip है। इसकी डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR, ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले और प्रो-मोशन टेक्नॉलजी है।
इसकी कीमित 134,900 (128 जीबी), 1,44,900 (256 जीबी), 1,64,900 (512 जीबी) और 1,84,900 (1TB) है।
इसके फ़ीचर्स इस प्रकार हैं
इसके चार रंग है- नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम है।
इसमें आप 4K और सिनेमैटिक मोड़ में कोई भी विडीओ रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें डूअल सिम का ऑप्शन है।आप नैनो और ई सिम दोनों का प्रयोग कर सकते हैं।
इसमें सेफ़्टी फ़ीचर्ज़ जैसे इमरजेंसी SOS और क्रैश डिटेक्शन हैं।
आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone !5, plus)
इसका फ़्रंट कैमरा 12MP का है और रियर कैमरा 48+12+12MP है। इसका चार्जिंग पोर्ट इस बार सी टाइप है। इसकी स्क्रीन 6.7 इंच है। इसका प्रॉसेसर में A17 bionic chip है। इसकी डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR, ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले और प्रो-मोशन टेक्नॉलजी है।
इसकी कीमित 1,59,900 (256 जीबी), 1,79,900 (512 जीबी) और 1,99,900 (1TB) है।
इसके फ़ीचर्स इस प्रकार हैं
इसके चार रंग है- नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम है।
इसमें आप 4K और सिनेमैटिक मोड़ में कोई भी विडीओ रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें डूअल सिम का ऑप्शन है।आप नैनो और ई सिम दोनों का प्रयोग कर सकते हैं।
इसमें सेफ़्टी फ़ीचर्ज़ जैसे इमरजेंसी SOS और क्रैश डिटेक्शन हैं।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us