New Update
/hindi/media/post_banners/uRTf1296M0OXOYlJFRIq.jpg)
मलाइका अरोड़ा से डायवोर्स पर ट्रोलिंग पर बोले अरबाज़ खान
मलाइका अरोड़ा से डाइवोर्स के बाद अरबाज खान ने लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल किए जाने पर हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त वह नेगेटिविटी से भले ही प्रभावित ना हुए हो लेकिन जो हुआ वह गलत हुआ था लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।
अब आज खाने बॉलीवुड बबल को बताया " जो लोग ऐसा करते हैं वो बहुत गलत हरकत करते हैं। क्या आपको सचमुच लगता है कि किसी बात के बारे में ज्यादा बोलने से वह बात बदल जाएगी? मेरी पर्सनल जिंदगी में मैं पहले ही काफी उतार-चढ़ाव से गुजर चुका हूं और जान चुका हूं कि बुरे हालातों में क्या होता है। मैंने काफी सिचुएशंस को स्वीकार किया और मूव ऑन कर रहा हूं। हम लोग परफेक्ट लाइफ नहीं जीते हैं। हम सभी गलतियां करते हैं हम सभी में खामियां होती हैं।"
आमिर खान और किरण राव के डायवोर्स पर बोले अरबाज खान
हाल ही में अरबाज खान ने किरण राव और आमिर खान के हुए डाइवोर्स पर अपनी बात रखते हुए कहा, " शायद फैंस और फॉलोअर्स, ऐसे कई कपल्स को पसंद करते हैं जिन्हें साथ में देखना उन्हें पसंद होता है। आमिर के साथ में भी हाल ही में यही हुआ। यह होता है। पर इसका मतलब यह नहीं कि हम बुरे लोग हैं। वे बस दो लोग हैं जिन्हें अभी अकेला इस हुआ कि वह जिस कारण से साथ में थे अभय कारण बाकी नहीं है। उनकी जर्नी साथ में अच्छी रही लेकिन अब वह उसे कंटिन्यू नहीं कर सकते।"
उन्होंने आगे कहा , "कई बार जिंदगी में आप धीरे-धीरे एक दूसरे से अलग होने लगते हैं और यह बिल्कुल नॉर्मल है। आपको आगे बढ़कर खुश रहना चाहिए। इसलिए हमें कभी फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी पर्सनल जिंदगी पर बोले जाने वाले कॉमेंट्स को नहीं सुनता हूं। बिल्कुल क्योंकि मुझे लगता है यह बिल्कुल क्या जरूरत है और इसलिए हाल इंसान को ऐसी चीजों को इग्नोर करके आगे बढ़ना चाहिए।"
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us