Aryan Khan Case Update: कोर्ट ने आर्यन खान को NCB ऑफिस में हर हफ्ते पेश होने से दी राहत

author-image
Swati Bundela
New Update


Aryan Khan Case Update: बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को थोड़ी राहत बक्षी है। आर्यन खान के ऊपर ड्रग से जुड़ा केस चल रहा है। इनको मुंबई में क्रूज़ शिप से अरेस्ट किया गया था अक्टूबर में और तब से इनके ऊपर केस चल रहा है। इस केस के चलते इनको हर हफ्ते NCB के ऑफिस जाना पड़ता था।

Advertisment

इस केस में आर्यन खान के अलावा कई और लोगों को भी अरेस्ट किया गया था और अभी सबको बैल मिल चुकी है। आर्यन खान को इस कंडीशन पर बैल दी गई थी कि यह हर हफ्ते NCB ऑफिस में आकर हाज़िरी देंगे। शाहरुख़ खान की अच्छा दोस्त जूही चावला ने 1 लाख की स्योरिटी देकर इनको बैल दिलवाई थी।

आर्यन खान को कोर्ट ने क्यों दी NCB ऑफिस जाने से राहत?

यह बदलाव एक प्ली के बाद आयी है जिस में इस केस के लिए अलग से स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम बनाई गयी है और अब आर्यन को शायद हाज़िरी के लिए दिल्ली जाना होगा। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़ेने ने कहा कि आर्यन खान के साथ कई और लोगों को भी क्रूज की रेव पार्टी में पकड़ा गया है। एक दिल्ली बेस्ड इवेंट कंपनी ने यह इवेंट ऑर्गनाइस किया था और यह 3 दिन के लिए रखा गया था 2, 3 और 4 अक्टूबर का।

शाहरुख़ खान को फैंस ने मुश्किल के वक़्त में किया सपोर्ट

जब से आर्यन खान को अरेस्ट किया गया है फैंस ने शाहरुख़ को जबरजस्त सपोर्ट दिखाया था। यह काफी लम्बे समय से फैंस मन्नत के बाहर रोज़ाना आया करते थे और अपना सपोर्ट दिखाया करते थे। इससे पता लगता है कि शाहरुख़ के लिए फैंस के मन में कितना ज्यादा प्यार है। जब आर्यन आर्थर जेल से घर मन्नत गए थे तब मन्नत के बाहर मानों कोई त्यौहार हो लोग ऐसा जश्न मना रहे थे।

Advertisment

फैंस ने आर्यन खान के लिए बड़े बड़े पोस्टर बनाये थे और उन पर लिखा है स्टे स्ट्रांग प्रिंस आर्यन, हम खुश हैं कि तुम घर वापस आए, हम प्राथना कर रहे थे कि तुम जल्दी घर वापस आओ।





न्यूज़