New Update
https://twitter.com/ANI/status/1451033065682206726?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1451033065682206726%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Fnews%2Faryan-khan-case-shahrukh-khan-at-arthur-road-jail%2F
NDPS कोर्ट ने कहा था कि आर्यन की कस्टडी एक बार फिर से एक्सटेंड कर दी गयी है और इसलिए इनको आर्थर जेल में रखा जाए। आर्यन के साथ साथ मुनमुन धामेचा और अरबाज़ मर्चेंट की बैल भी रिजेक्ट कर दी गयी थी। कोरोना के चलते जेल के कैदी को महीने में 2 से 3 बार घर पर वीडियो कॉल करने की परमिशन दी जाती है। यह वीडियो कॉल सिर्फ 10 मिनट के लिए करने दिया जाता है। आर्यन ने शाहरुख़ और गौरी खान से जब वीडियो कॉल पर बात की तो यह रो पड़े थे।
आर्यन खान को इनके पेरेंट्स ने 2500 रूपए का मनी आर्डर दे दिया है जिससे यह अपने जेल के खर्चे निकालेंगे। आर्यन को जेल का ही खाना खाना होगा रूल्स के मुताबित और इनको बाहर का घर का खाना खाने की अनुमति नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि आर्यन काफी टेंशन में और परेशान हैं और इसके चलते इन्हें बाकि साथ वालों से दूर और अलग रखा है इनकी सिक्योरिटी को देखते हुए।
नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है। जिसको नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है उसने यह सब ड्रग्स अपने कपड़ों में छुपा रखे थे जैसे कि अंडरवियर और पर्स वगेरा में। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी।