आशीष-एली ने रिलेशनशिप रूमर्स की इंस्टाग्राम लाइव सेशन पर बताई सच्चाई

आशीष चंचलानी और एली अवराम ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव सेशन के ज़रिए अपनी डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दी है। दोनों ने साफ़ किया कि वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Ashish Chanchlani and Elli AvrRam Clear the Air on Dating Rumours

Photograph: (Instagram)

कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक साथ तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन अटकलों पर विराम लगाते हुए आशीष और एली ने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अपने रिलेशनशिप को लेकर सच्चाई बताई। इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

Advertisment

आशीष-एली ने रिलेशनशिप रूमर्स की इंस्टाग्राम लाइव सेशन पर बताई सच्चाई 

आशीष चंचलानी और एली अवराम ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव सेशन के ज़रिए अपनी डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दी है। दोनों ने साफ़ किया कि वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। दरअसल, ये सारी चर्चा उनके नए म्यूजिक वीडियो 'चंदनिया' के प्रमोशन का हिस्सा थी। उन्होंने बताया कि ये पोस्ट और केमिस्ट्री सब इसी प्रोजेक्ट के लिए थी। साथ ही उन्होंने अपने फैंस और दोस्तों को शुक्रिया कहा, जिन्होंने इस वीडियो को इतना प्यार दिया और डेटिंग से जुड़ी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।

Advertisment

पोस्ट से तेज हुई थीं अटकलें

12 जुलाई को आशीष चंचलानी ने एक्ट्रेस एली अवराम के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एली के हाथों में गुलाबों का बुके था और आशीष उन्हें अपनी बाहों में उठाए हुए नजर आ रहे थे। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था "Finally", जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया।

Advertisment

इंस्टाग्राम लाइव में किया खुलासा

आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम लाइव में कहा, "मैं एली को कभी डेट नहीं कर सकता। मुझे कोई पागल कुत्ते ने नहीं काटा है। एली के साथ काम करना शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है — बेहद मुश्किल।" आशीष ने यह बहु बताया कि ये सब एक प्रैंक था जिसे उनके फॉलोअर्स मज़ाक की तरह ही लेते हैं। 

डेटिंग की अफवाहों पर एली अवराम रिएक्ट करते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं। लेकिन अच्छा भी लगा। इससे पता चलता है कि हमें कितने सारे शुभचिंतक मिले हैं।"

Advertisment

करियर अपडेट 

हाल ही में आशीष और एली का एक म्यूजिक वीडियो 'चंदनिया' भी रिलीज़ हुआ है। इस गाने को मिथुन ने कंपोज किया है और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी है। फैंस को स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है।

अगर एली अवराम के करियर की बात करें तो हाल ही में वो अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही के साथ फिल्म Be Happy में नजर आईं, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। वहीं आशीष चंचलानी जल्द ही एक वेब सीरीज़ में नजर आने वाले हैं, जो उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगी।