Ashneer Grover Resignation: अशनीर ग्रोवेर ने इस्तीफा क्यों दिया?

author-image
Swati Bundela
New Update


रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के फेमस व महत्वपूर्ण शार्क- अशनीर ग्रोवर जो Bhartpe के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर है, पिछले महीने से विवादों में घिरे हुए थे। इससे पहले उनकी पत्नी को लेकर भी का फी कंट्रोवर्सी हुई थी। आज 1, मार्च सोमवार को अपने विवादों से छुटकारा पाते हुए उन्होंने कंपनी से रिजाइन कर दिया। इसे एक दिन पहले उनकी पत्नी माधुरी जैन को भारतपे ने कंपनी से निकाल दिया था। आईए जानते है पूरी न्यूज़-

Advertisment

अशनीर ग्रोवेर ने इस्तीफा क्यों दिया?

अशनीर ग्रोवर और कोटक महिंद्रा बैंक में जनवरी में विवाद का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ जिसमें ग्रोवर कोटक महिंद्रा बैंक के एम्प्लॉई को गालियां दे रहे थे। क्लिप में  वह स्टाफ को Nykaa के शेयर की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग(IPO) में सिक्योर  एलोकेशन ना होने पर उसे धमका रहे थे। ग्रोवर ने इस वीडियो को पहले झूठा कहा फिर अपना यह ट्वीट हटा दिया, वही दूसरी और कोटक महिंद्रा बैंक ने अशनीर ग्रोवर उनकी पत्नी माधुरी जैन पर केस करने की बात कही।

इस मामले को लेकर भारतपे काफी सत्रक थी और उन्होंने पूरी जांच करने के निर्देश दिए पर ग्रोवर ने इस जांच को रोकने की मांग की, उन्होंने अपनी कंपनी के खिलाफ SIAC में FIR दर्ज करवाई पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। SIAC के फैसले के बाद ग्रोवर ने कंपनी को ईमेल लिख इस्तीफा दे दिया।

अशनीर ग्रोवर की पत्नी को Nykaa भारतपे से क्यों निकाला गया?

अशनीर ग्रोवर के इस्तीफा देने से एक दिन पहले उनकी पत्नी माधुरी जैन को भारतपे ने बाहर निकाल दिया, उनपर फंड्स का मिसयूज करने का आरोप था। उनपर कंपनी के फंड्स को पर्सनल ब्यूटी व विदेश ट्रिप पर खर्चने के साथ कंपनी के एक्सपेंसेस का  नकली इन्वॉइसिंग बनाने का चार्ज था।

Advertisment

इस्तीफे में अशनीर ने क्या लिखा?

इस्तीफे में अशनीर ने लिखा- " यह इस्तीफा भारी मन से लिख रहा हूँ क्योंकि मुझे यह कंपनी छोड़नी पड़ रही है, जिसे मैंने बनाया। हालांकि मुझे इस बात का गौरव है कि यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में लीडर है। 2022 की शुरुआत से ही मुझपर और मेरी फैमिली पर बसेलेस व टार्गेटेड अटैक किए जा रहे थे। जो लोग यह अटैक्स कर रहे थे वह सिर्फ मुझे और मेरी इमेज को ही नहीं बल्कि कंपनी की इमेज को भी हार्म  करना चाहते थे। - इस्तीफे से लिए गए कुछ अंश


न्यूज़