/hindi/media/media_files/nH3rCRNkW1ynHEdijUiC.png)
Ayan Mukerji Unveils The Early Art Concept Of Brahmastra 2 (image credit- India Today)
Ayan Mukerji Unveils The Early Art Concept Of Brahmastra 2: पिछले साल ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा फिल्म फिल्म उसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई सिर्फ यही नहीं शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया किसी स्पेशल कैमियो ने फिल्म को और भी मजेदार बनाया। 9 सितंबर को ही फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र 2 और 3 के आर्ट कॉन्सेप्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जिसे देखते ही दर्शक अपनी-अपनी थ्योरी बनाने लगे।
अगले ब्रह्मास्त्र फिल्म के आर्टवर्क की क्या है खासियत?
अयान मुखर्जी ने कुल मिलाकर तीन आर्टवर्क शेयर किया जिम हम देव को एक शक्तिशाली किरदार के रूप में देखते हैं जिसे हराने के लिए अमृता (जलस्त्र) और शिवा (अग्नि अस्त्र) को उससे लड़ना पड़ेगाI पिछले फिल्म में शिवा अर्थात रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र को पृथ्वी तबाह करने से रोक दिया था लेकिन इस फिल्म में क्योंकि देव के हाथों ब्रह्मास्त्र आ गई है तो वह कुछ भी कर सकता है। जिससे जिससे यह बात साफ हो जाती है कि अगली फिल्म में दीपिका को फिर से अमृता (शिवा की मां) का किरदार निभाना पड़ेगा और इस फिल्म में उसकी एक अहम भूमिका रहेगी। आर्टवर्क के चलते बैकग्राउंड में देव की थीम बज रही थी जिसे कंपोज किया है संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने।
क्या कहा अयान मुखर्जी ने?
अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र के रिलीज़ के बाद से न तो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहे और ना ही उन्हें पब्लिक में ज्यादा देखा गया हैI बरसों ब्रह्मास्त्र की पहली फिल्म के 1 साल पूरे होने पर उन्होंने अपनी अगली दो ब्रह्मास्त्र फिल्मों के आर्टवर्क को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "ब्रह्मास्त्र- पार्ट 2: देव अर्ली कॉन्सेप्ट आर्ट वर्क। ब्रह्मास्त्र 2 और 3 के विज़न और कहानी पर कई महीनों से लगातार काम हो रहा है! टीम ब्रह्मास्त्र के लिए इस विशेष दिन पर, हमारी प्रेरणाI #ब्रह्मास्त्र2 #DEV की कुछ प्रमुख तस्वीरें शेयर करने का मन हुआ।'' ब्रह्मास्त्र ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर 431 करोड़ का कलेक्शन किया।
हालांकि अभी तक ब्रह्मास्त्र की टीम से देव के किरदार को निभाने वाले अभिनेता के बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है लेकिन फिर भी देव के किरदार के लिए रितिक रोशन, रणवीर सिंह और विजय देवराकोंडा के नाम सामने आ रहे है। अब यह तो वक्त ही बताया कि देव का किरदार कौन निभाएगा।
सिर्फ अयान मुखर्जी ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट ने भी फिल्म के 1 साल पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया पे ब्रह्मास्त्र की पहली फोटो शूट से लेकर उसके अंत तक के अपने पूरे सफर की तस्वीरें और वीडियो को एक रिल में शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि "हमारे दिल का एक टुकड़ा.. विश्वास नहीं हो रहा कि पूरा एक साल बीत चुका हैI हमेशा प्यार और रोशनी रहे" वीडियो में हम रणबीर आलिया और अयान को रणबीर आलिया और अयान को खूब मस्ती करते हुए देख सकते है।रणवीर और आलिया के रिश्ते की शुरुआत भी ब्रह्मास्त्र से ही हुई थी।
'ब्रह्मास्त्र- पार्ट 2: देव' 2026 के दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी और 2027 को उसका आखिरी पार्ट को रिलीज़ किया जाएगा जिसका नाम अभी तक नहीं बताया गया है।