Balongi Rape Case: दो माइनर ने किया 15 साल की बच्ची का रेप

author-image
Swati Bundela
New Update


आपको जानकर हैरानी होगी कि रेप करने वालों की उम्र महज़ 16 और 13 साल थी। यह दोनों ही लड़के लड़की के पडोसी थे और रेप के बाद लड़की अपनी बड़ी बहन के पास गयी जिसने यह कम्प्लेन फाइल की है। लड़की के माँ बाप दोनों उत्तर प्रदेश में लेबर का काम करते हैं।

पुलिस ने मामले में क्या कहा है?


इस केस में जो अफसर इन्वेस्टीगेशन कर रहे हैं उनका नाम है बविंदर शर्मा और इनका कहना है कि मुजरिम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इनके ऊपर धारा 376 और 34 लगायी गयी है। यह धारा सेक्सुअल असाल्ट और क्रिमिनल एक्ट के लिए लगायी गयी हैं।

इसके अलावा मुजरिम और लड़की दोनों ही नाबालिग थे इसलिए इनके ऊपर POCSO के अंतर्गत भी धाराएं लगायी गयी हैं। मुजरिमों को लोकल कोर्ट भी भेजा गया था और उसके बाद इनको होशियारपुर पंजाब के एक ऑब्जरवेशन सेण्टर भेज दिया गया है जो कि 120 km दूर है।

ऐसा ही मामला एक सामने आया था जहाँ एक छोटी बच्ची का रेप घर पर काम करने वाली ने किया था। जब इस बच्ची की माँ किचन में काम कर रही थीं और जब बच्ची की रोने की आवाज सुनकर यह कमरे में जाती हैं तो देखती हैं कि उनके घर पर काम करने वाला भी वहां मौजूद था और फिर वो वहां से भाग जाता है।

मुजरिम को अरेस्ट कर लिया गया था और तुर्रंत ही POCSO के अंतर्गत केस दर्ज हो गया था। जिस बच्ची का रेप किया गया है उसकी हालत अभी बहुत गंभीर है और उसके मैन पार्ट फट गए हैं। इसको ठीक करने के लिए इनको सर्जरी की जरुरत पड़ेगी ऐसा डॉक्टर्स का कहना है ।
न्यूज़