/hindi/media/post_banners/s1yehvUK9Nx9DYkAhcFU.png)
प्रियंका टिबरेवाल ने भरा नामांकन: बंगाल के भवानीपुर सीट पर हमे एक ज़बरदस्त घमासान युद्ध देखने को मिलेगा। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भिड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ओर से प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। सोमवार सुबह प्रियंका टिबरेवाल बंगाल के भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने पहुंची थी।
प्रियंका टिबरेवाल ने भरा नामांकन: ममता बनर्जी को अपना शीर्ष पद बरकरार रखने के लिए प्रियंका को हराना बेहद जरुरी है
बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के साथ बीजेपी नेता और नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे। आपको बता दे की शुक्रवार को ममता बनर्जी ने भी नामांकन दाखिल किया था। तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद तीसरी बार मुख्यमंत्री बन चुकी ममता बनर्जी को अपना शीर्ष पद बरकरार रखने के लिए भवानीपुर उपचुनाव को जीतना बेहद ज़रूरी है।
प्रियंका टिबरेवाल कौन है?
प्रियंका टिबरेवाल का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था। उन्होंने कोलकाता के वेलैंड गॉलस्मिथ स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा ली है। टिबरेवाल ने दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और हजारा लॉ कॉलेज, कोलकाता विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की है। यही नहीं उन्होंने थाईलैंड के मान्यता विश्वविद्यालय से एचआर में एमबीए भी किया है।
प्रियंका टिबरेवाल ने अगस्त 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थी। इससे पहले टिबरेवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया करती थी। उन्ही की मदद से उन्होंने राजनीति में कदम रखा। 2015 में, टिबरेवाल ने कोलकाता के नगरपालिका चुनाव में वार्ड 58 से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें टीएमसी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा। टिबरेवाल ने अप्रैल-मई में बंगाल के एंटली से राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन टीएमसी से 58,257 मतों के अंतर से हार गईं थी।
/wp:tadv/classic-paragraph