Bhagoria Festival Viral Video: भगोरिया उत्सव में महिला के साथ दुश्व्यवहार किया गया, वीडियो हुई वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


Bhagoria Festival Viral Video: एक महिला की भागते हुए वीडियो वायरल हो रही है जिस में इसके पीछे कई लोग भाग रहे हैं। यह वीडियो मध्य प्रदेश के एक  फेस्टिवल की है। यह अलीराजपुर डिस्ट्रिक्ट में हुआ था। इस केस को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाई थी उसको पकड़ कर पंच तांछ की जा रही है।

Advertisment

यह हादसा भरे दिन के उजाले में हुआ। यहाँ लोग होली के पहल इनके भगोरिया मना रहे थे जो कि एक ट्राइबल परंपरा है। इसके बाद ही इनकी एक वीडियो वायरल होती है जिस में यह एक महिला को मोलेस्ट कर रहे हैं और उसका पीछा कर रहे हैं। जब यह वीडियो वायरल हुई तो सभी नेटिज़ेंस महिला की सेफ्टी को लेकर बहुत परेशां होते दिखे।

पुलिस का इस मामले को लेकर क्या कहना है?

अलीराजपुर के पुलिस सुपरिटेंडेंट का कहना है कि इनको इस घटना के बारे में शनिवार को दिन में मालूम हुई जब यह वीडियो वायरल हुई। इसको लेकर इनकी पास अभी तक भी कोई भी कम्प्लेन दर्ज करवाने के लिए नहीं आया है। पुलिस ने सिर्फ उस व्यक्ति को पकड़ लिया है जिस ने यह वीडियो बनाई जो बाद में वायरल हो गयी। यह बरवानी से एक कॉलेज टीचर हैं। अब यह उन लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो महिला को वीडियो में जोर जबरजस्ती पकड़ रहे थे।

आरोपी कौन हैं और कहाँ के हैं?

यह फेस्टिवल हर साल होली के एक हफ्ते पहले से मध्य प्रदेश की कई जगह पर बनाया जाता है। यहाँ हर साल भगोरिया मेला लगता है। यह घटना मेले से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर हुई और पुलिस ने मुझ्रिमों को पहचान लिया है। मुजरिम धार और बरवानी एरिया के हैं।

Advertisment

ANI की एक अपडेट के मुताबित पुलिस ने 15 लोगों को पकड़ लिया है। जिस में मुख्या आरोपी भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि महिला के साथ जोर जबरजस्ती और शोषण किया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1503233333698134019


न्यूज़