Big Boss 15: बिग बॉस OTT अपडेट, जानिए कौन कौन जाएगा बिग बॉस 15 में?

author-image
Swati Bundela
New Update

Big Boss 15 का टीज़र कैसा है?


इस शो को एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे और इसका टीज़र आउट हो चुका है। इस में सलमान खान नाईट सूट में जंगल में घूम रहे हैं और एक पेड़ से बात कर रहे हैं। यह टीज़र में पूछते हैं कि कंटेस्टेंट्स पेड़ के नीचे इतनी ठंड में कैसे सोएंगे। इस में पेड़ का वॉइस ओवर रेखा ने किया है जो कि सलमान को जवाब देती हैं कि अच्छी नींद आना तो मुश्किल होगी ठंडी हवाओं के कारण।

बिग बॉस OTT कंटेस्टेंट के नाम हैं नेहा भासिन, ज़ीशान खान, करण नाथ, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल, रिद्धिमा पंडित, मिलिंद गाबा, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट।

बिग बॉस 15 के कंस्टेस्टेंट्स Big Boss 15 Contestants


बिग बॉस 15 के कंस्टेस्टेंट्स के नाम हैं प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी, अनुषा दांडेकर, राकेश बापट और प्रिया बनर्जी

बिग बॉस OTT की विनर कौन हैं? Big Boss OTT Winner


बिग बॉस OTT की विनर बनी दिव्या अग्रवाल। निशांत भट्ट OTT के पहले रनर अप बने और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी तीसरी पोजीशन पर आयी। यह तीनों अब बिग बॉस के सीजन 15 में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे। बिग बॉस OTT को करण जौहर ने होस्ट किया है और विनर को 25 लाख रुपए बने हैं। दिव्या अग्रवाल की जर्नी बिग बॉस में बहुत ही अच्छी रही है।
न्यूज़