Big Boss 15 Extended: बिग बॉस 15 को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया, होस्ट सलमान खान ने किया कन्फर्म

author-image
Swati Bundela
New Update


Big Boss 15 Extended: बिग बॉस का अभी सीजन 15 चल रहा है और इसका ग्रैंड फिनाले होने ही वाला था कि इसको अब 2 हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। इसके ग्रैंड फिनाले की डेट 16 जनवरी की फाइनल की गयी थी लेकिन अब यह कैंसिल हो गया है।

बिग बॉस 15 को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया

Advertisment

बिग बॉस के सभी सदस्य अब 2 और हफ्ते के लिए बिग बॉस हाउस में ही बंद रहेंगे और कैमरे की निगरानी में रहेंगे। इनको इसके हिसाब से सभी जरुरी सामान और खाने पीने का सामान दे दिया गया है। सलमान खान इनको कुछ न कुछ चैलेंजेज और टास्क में फसाकर रखते हैं और इसके ज़रिए यह शो आगे बढ़ता है। टास्क में लोग दोस्त बनाते हैं दुश्मन बनाते हैं और एक दूसरे की पर्सनालिटी को और अच्छे से देख पाते हैं।

इस गेम में दोस्त को घर से बाहर जाने से बचाने के लिए और कभी खुद को बचाने के लिए कई गेम खेले जाते हैं। बिग बॉस शो बहुत फेमस है और यहाँ के विनर को कई मौके मिलते हैं और करियर में बहुत सक्सेस मिलती है।

बिग बॉस 15 में फाइनल कंटेस्टेंट कौन कौन हैं?

फ़िलहाल बिग बॉस में फाइनल कंटेस्टेंट में उम्र रिआज़, राखी सावंत, तेजस्विनी प्रकाश, करण कुंद्रा, देवोलीना, प्रतीक, अभिजीत बीचुकले और निशांत। इन में से तीन लोगों को गोल्डन स्टार दिया गया था तेजस्विनी प्रकाश, अभिजीत बीचुकले और शमिता शेट्टी को। फ़िलहाल तेजस्विनी काफी इनसेक्योर फील कर रही हैं क्योंकि शमिता को धीरे धीरे घर के सदस्य सपोर्ट कर रहे हैं।

बिग बॉस 14 का विनर कौन था?

Advertisment

इससे पहले बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक थी और इन्होंने इस शो को काफी रोमांचक भी बनाया था। रुबीना छोटी बहु सीरियल के लिए जानी जाती हैं और इसके बाद इन्होंने शक्ति नाम का शो भी किया था जो कि किन्नर के ऊपर बना है जिससे इनकी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। रुबीना बिग बॉस में अपने हस्बैंड अभिनव के साथ आयी थी और यह अभी भी शक्ति शो कर रही हैं। इस साला के शो में ऑडियंस की कुछ खास मजा नहीं आया है और अब 2 हफ्ते शो की आगे बढ़ने की खबर सुनकर सभी थोड़े एक्साइटेड हुए हैं।


न्यूज़