/hindi/media/media_files/KZlY6y3mpkovFtk4CFDp.jpg)
बिग बॉस हमेशा चर्चित रीऐलिटी शो रहा है। यह शो हमेशा किसी ना किसी चीज़ के लिए लोगों में बना ही रहता है। अब बिग बॉस 16 टेलिविज़न के चर्चित प्रोग्राम्ज़ में एक है। इस सीज़न के प्रतियोगियों में काफ़ी लोकप्रिय नाम शामिल है जैसे- साजिद खान, टीना दत्ता, शालीन भनोट आदि शामिल है। वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो में इस हफ्ते जान्हवी कपूर और सनी कौशल दिखें। इस दौरान बिग बॉस प्रतिभागी अब्दु और जान्हवी एक दूसरे से बात करते दिखें। इसके साथ ही एक नाम जो चर्चा का विषय बना हुआ है वे है अब्दु रोजिक है। ये अपने फ़्लर्ट के लिए जाने जाते है तक़रीबन घर में जितनी भी महिला हाउसमेट है उनके साथ फ़्लर्ट करते दिखते है।
Big Boss 16: जाने अब्दु और जान्हवी की फ़ोन नम्बर को लेकर बातचीत
बिग बॉस हाउस में जान्हवी
बॉलीवुड ऐक्टर अपनी फ़िल्म की प्रमोशन के लिए बिग बॉस हाउस में आते रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड ऐक्टर्ज़ जान्हवी और सनी कौशल बिग बॉस 16 हाउस में अपनी फ़िल्म ‘मिली’ की प्रमोशन के लिए पहुँचे थे। जान्हवी ने रॉयल ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वे सटंनिग लग रही थी। इसके साथ ही सनी भी ऑरेंज कोर्ट में डैशिंग लग रहे थे।
इस वीकेंड का वार एपिसोड का कलर्ज़ टीवी ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया । इस वीडियो में जान्हवी अब्दु से पूछ रही है, "मैं कैसे लग रही हूँ? इसके जवाब में अब्दु कहते है, सुंदर। जान्हवी ने कहा यह कॉम्प्लिमेंट तो आप सब को देते है मेरे को कुछ और कॉम्प्लिमेंट चाहिए। इसके बाद हल्की सी ब्लश वाली मुस्कराहट से अब्दु ने सिर पर हाथ मारा । जान्हवी में कहा उसने अब्दु का नम्बर भी याद कर लिया है। इसके बाद अपना नम्बर भी उसके कान में बताया"।
वीकेंड का वार एपिसोड स्पेशल होता है इसमें प्रतिभागी सलमान से बात करते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि होस्ट सलमान खान वीक के किन टॉपिक्स पर चर्चा करते हैं। अब चल रहे एपिसोड्स में घर में लड़ाई-झगड़े और ड्रामा जारी है।
कौन है अब्दु रोजक
अब्दु रोजक 19 साल के हैं। वे दुनिया के सबसे छोटे गायक हैं जिस कारण उनका नाम गिनीज़ बुक ओफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हैं। इसके साथ बॉक्सर भी है। अब अब्दु बिग बॉस घर में छाँहें हैं।