/hindi/media/media_files/KZlY6y3mpkovFtk4CFDp.jpg)
Big Boss 16
बिग बॉस 16 का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है जिसमें अदाकार फ़हमान खान की एंट्री हुई है। इसके बाद ट्विटर पर लोगों का ट्वीट्स के ज़रिए प्यार बरसने लगा। दरअसल 24 नवंबर की रात को जो एपिसोड रिलीज़ होगा उसमें बिग बॉस के घर में फ़हमान खान एंटर होते हुए दिखेंगे।
Big Boss 16: फ़हमान खान की घर में एंट्री इमली हुई सबसे ज़्यादा खुश
इस वाइल्ड कार्ड एंट्री से जो इंसान सबसे ज़्यादा खुश हुआ है वे सुम्बुल तौकीर हुई हैं। प्रोमो में जब फ़हमान घर में एंटर होता तब उसे ज़ोर से हग कर लेती है। उसने कहा, ‘मैं तुम्हें प्यार करती हूँ। ये आ गया है मुझे अब कुछ और नहीं चाहिए’।बिग बॉस के घर में अब वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ होनी शुरू हो गई। फ़हमान खान की इस सीज़न में बिग बॉस के घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री है।
ColorsTV ने पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी वाइल्ड कार्ड एंट्री में ली फहमान ने एंट्री, क्या बदल जाएगी इससे सबकी रणनीति? 😳 देखिए #BiggBoss16 सोम-शुक्र रात 10 बजे और सत-रवि रात 9.30 बजे, सिर्फ #कलर्स बराबर। कभी भी @voot पर #BB16 #बिगबॉस
इस प्रोमो के बाद फैंस का इन के लिए प्यार उमड़ कर आ रहा हैं। ट्विटर पर फैंस की तरफ से काफी ट्वीट्स की जा रही हैं-
-यूजर ने लिखा, 'उस तरह की दोस्ती जो हमें विश्वास दिलाती है कि परियों की कहानी मौजूद है..
फिलहाल उनके लिए और कुछ मायने नहीं रखता..वे घर थे'।
-इसके साथ एक फैन ने लिखा, '#SuMaan REUNION ❤ इस पल के लिए इंतजार नहीं कर सकता 😍'
#फहमान खान @fahmaankhan
-उसने बिग बॉस को इतनी बार मना किया कि मुझे नंबर भी याद नहीं है, वह अपने शो को दूसरे के रूप में प्रचारित कर सकता था लेकिन वह उस पागल घर में 1 घंटे के लिए भी जा रहा है, इसे सच्ची दोस्ती कहते हैं। 💯💖 #SumbulTouqeerKhan #FahmaanKhan #SuMaan
-"ये सपना है क्या, तू सच्ची अगया।" वह कथन आपको क्या बताता है? जहाज़ पहुँचाया या नहीं, यह बहुत कुछ कहता है 🙈😜 #SuMaan #SumbulTouqeerKhan #FahmaanKhan #bb16 #BiggBoss16 #DharamPatni #SumbulinBB16 #SumbulForTheWin
-भगवान कृपया #FahmaanKhan #SumbulTouqeerKhan और उनके बंधन को इस दुनिया की सभी बुराईयों से बचाएं #SuMaan @fahmaankhan @TouqeerSumbul . वे अधिक से अधिक चमकते रहें और अपने हर कार्य में सफल हों