New Update
/hindi/media/post_banners/4FcuZT1Ot7coX1i3Zjzk.jpg)
एक्सपर्ट्स का Biological E वैक्सीन को लेकर क्या कहना है ?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Biological E वैक्सीन Novavax वैक्सीन किए तरह है ही है और Novavax भी 90 % इफेक्टिव कही गयी है। ये अक्टूबर तक मार्केट में आने की उम्मीद है। इस वैक्सीन का अभी फेज 3 ट्रायल चल रहा है। डॉ अरोरा का कहना है कि ये वैक्सीन सभी आगे के लिए इस्तेमाल की जा सकती है और इंडिया के हिसाब से इसका स्टोरेज, मैनुफ़ैक्चर और डिस्ट्रीब्यूशन काफी आसानी से किया जा सकता है।
डॉ अरोरा ने ये भी कहा कि ये वैक्सीन के मामले में गेम चंगेर वैक्सीन हो सकती है और ये पूरे वर्ल्ड में भी इसका इम्पैक्ट देगी। इंडिया इस वैक्सीन का बिलीव डोज़ेस एक साल में बना सकता है। ये सबसे इफेक्टिव और अभी तक की सबसे सस्ती वैक्सीन है।
वैक्सीन लगवाने से पहले कैसे करें तैयारी ?
- जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उन में देखा गया है कि उनको डिहाइड्रेशन यानि पानी की कमी हुई है। इसलिए आप जब भी वैक्सीन लगवाने से जाएं उसके एक दो दिन पहले से ही खूब सारा पानी पिएं ।
- जब आप वैक्सीन लगवाने जाएंगे तब आप डॉक्टर को सब कुछ साफ़ साफ़ बताएं क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवा या फिर कोई इम्यूनोसेप्रेशन की दवा पहले से ले रहे हों उनको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
- जब आप वैक्सीन लगवाते हैं उसके कुछ घंटे बाद आपका हाँथ भरी होने लगता है जिस में वैक्सीन लगी है और आपको भुखार भी आ जाता है। इसलिए आप घबराएं न और नार्मल भुखार की दवाई लेकर आराम करें।