Bipin Rawat's Daughter Pays Her Respect: बेटियों से उठा मां-बाप का साया, जानिए परिवार में और कौन है

author-image
Swati Bundela
New Update


Bipin Rawat's Daughter Pays Her Respect: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर को उनकी पत्नी मधुलिका रावत और हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण भारतीय वायु सेना (आईएएफ) हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया।

Advertisment

Bipin Rawat's Daughter Pays Her Respect: बेटियों के सिरहाने से उठा मां-बाप का साया

इस हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत की दोनों बेटियों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया है। बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी कीर्तिका रावत की शादी हो चुकी है और वह मुंबई में रहती है। जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत दिल्ली में रहती है, और कोर्ट डॉकेट में वकालत करती है। एक हादसे में बेटियों ने अपने माता-पिता को खो दिया। परिजन इस हादसे की कल्पना भी नहीं कर पा रहे हैं। दोनों बेटियों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन

इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई है। बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत मिलिट्री वेलफेयर से जुड़ी थीं। वह लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई थीं। वह 2018 से मिलिट्री लेडीज वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष भी थीं। बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन के बाद अब परिवार में दो बेटियां हैं, जिन पर सारी जिम्मेदारी आ गई है।

सेना से पुराने रिश्ते

Advertisment

बिपिन रावत का परिवार भारतीय सेना से कई पीढ़ियों से जुड़ा हुआ है। उनके पिता लक्ष्मण सिंह लेफ्टिनेंट बेसिक के पद से retired हुए थे। जबकि उनकी मां उत्तरकाशी के पूर्व विधायक किशन सिंह परमार की बेटी थीं। बिपिन रावत ने अपनी रिसर्च देहरादून से की, जिसके बाद वे एनडीए और फिर आईएमए देहरादून पहुंचे। उन्होंने मेरठ कॉलेज से आर्मी मीडिया स्ट्रैटेजिक रिसर्च में पीएचडी की। वह 1978 में सेना में शामिल हुए।


न्यूज़ सोसाइटी