Advertisment

Bipin Rawat Last Rites: CDS बिपिन रावत और मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार कब और कहाँ होगा?


इनके अलावा इस चॉपर में 13 लोग और थे और इन में से सिर्फ एक की जान ही बच पाई है। कल क्रैश के बाद CDS काफी लम्बे समय तक अस्पताल में भर्ती थे और फिर कल रात इंडियन एयरफोर्स ने इनकी डेथ कन्फर्म की है। आज शाम तक CDS और बीवी के शव को दिल्ली तक पंहुचा दिया जाएगा और इसके बाद यह सुबह 11 से 2 बजे तक इनके घर कामराज मार्ग में रहेंगे। इसके बाद इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा दिल्ली के बरार स्क्वायर क्रेमाटोरियम में।
Advertisment

कैसे हुआ आर्मी का चॉपर क्रैश?


इंडियम आर्मी का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है। इस चॉपर में 14 लोग मौजूद थे और यह Mi-17V5 चॉपर था। यह तमिलनाडु के कुर्नूर एरिया में क्रैश हुआ है। जिस जगह यह क्रैश हुआ उस जगह के फोटोज के हिसाब से सिर्फ जंगल का कचरा और धुआँ दिख रहा था। जनरल रावत की मौत हो गयी है अस्पताल में इलाज के दौरान।
Advertisment


यह क्रैश दिन में 12 बजे के करीब हुआ था और सुबह सुलुर के आर्मी बेस से निकला था और वेलिंगटन के डिफेन्स सर्विसेज कॉलेज जा रहा था। जब यह क्रैश हुआ तब आस पास के लोगों ने इसके बारे में डिफेन्स अधिकारी को बता दिया था जिसके बाद इसके बारे में सबको मालूम हुआ। यह चॉपर 10 मिनट के अंदर ही लैंड करने वाला था जब यह घटना हुई।
Advertisment

प्राइम मिनिस्टर ने CDS बिपिन रावत की डेथ पर क्या कहा?


इनकी डेथ के बाद सभी बेहद दुखी हैं और वो पूरे सोशल मीडिया पर साफ़ नज़र आ रहा है। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया और लिखा "यह एक सच्चे देश प्रेमी थे, इनका आर्मी को और सेक्योरिटी मोडर्नाइज़ करने में हाँथ रहा है। जिस तरीके से यह अपनी स्ट्रेटेजी और नजरिया बताते थे वो काबिले तारीफ था। इनके जाने से मुझे बेहद दुःख हुआ है। ॐ शांति "।
न्यूज़
Advertisment