New Update
/hindi/media/post_banners/3C2vVqL5Cho7XErq31D8.jpeg)
Udaipur Case: BJP MLA प्रताप भील के खिलाफ राजस्थान में दो रेप केसेस दर्ज किए गए
मनोज कुमार का कहना है कि इनके खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है। यह केस फ़िलहाल क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट को दे दिया गया है। जिस लड़की का रेप किया गया है वो भील से 2 साल पहले मिली थी और उसके बाद से इससे यह अच्छी नौकरी के नाम पर फवर्स लेते आ रहे हैं। लड़की ने बताया कि जब इन्होंने भील से कहा कि वो सुसाइड कर लेंगी तब इन्होंने शादी का वादा किया और
उसके बाद भी रेप करते रहे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राजस्थान के उदयपुर कोंस्टीटूएंसी के MLA रेप मामले में फसे हैं। इससे पहले भी एक बार इनका रेप के मामले में नाम सामने आया था।
लड़की का इस केस को लेकर क्या कहना है?
इनके खिलाफ दूसरा केस फरवरी 2021 में रजिस्टर हुआ था और यह लड़की मध्य प्रदेश के नीमच की है। इसके बाद भील इनको फ़ोन करते रहते थे और मिलने को कहते थे। जब यह इनसे मिलने गयी इनके घर तब इन्होंने इनका रेप किया। इस लड़की से भी इन्होंने शादी का वादा किया था।
इस मामले को लेकर लड़की ने गोगुन्दा पुलिस स्टेशन में कम्प्लेन फाइल करने की कोशिश भी की थी। जब रिपोर्ट करने में दिक्कत हुई जब यह इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह से मिले थे। इसके बाद जब इन्होंने राजीव पचार से कहा तब यह कम्प्लेन लिखी गयी थी। वहीँ दूसरी ओर मिनिस्टर ने ऐसे किसी भी तरीके के आरोपों से साफ़ मन कर दिया है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us