Advertisment

बॉम्बे हाई कोर्ट राज कुंद्रा पोर्न केस में आज जमानत की सुनवाई करेगा

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

बॉम्बे हाई कोर्ट राज कुंद्रा पोर्न केस  - शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा पर फिल्हाल पोर्न केस को लेकर कार्यवाही चल रही है। इनको 20 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके बाद इनकी 27 जुलाई को सुनवाई टालकर आज की जाएगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान इन्वेस्टीगेशन अफसर को मौजूद रहने को कहा गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 27 जुलाई को इनकी जमानत को लेकर प्ली भी नामंजूर कर दी थी। कोर्ट का कहना है कि यह एक इन्फ्लुएन्सिएल इंसान हैं और गवाहों को डरा सकते हैं जिसके कारण केस और ज्यादा मुश्किल हो सकता है। 

बॉम्बे हाई कोर्ट राज कुंद्रा पोर्न केस

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 20 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इनके ऊपर आरोप हैं कि इन्होंने छुपकर पोर्न मूवी बनाई है और उसे हॉटशॉट्स एप के ज़रिये रिलीज़ की हैं। 20 जुलाई से ही कुंद्रा पुलिस की हिरासत में हैं और इनको अभी तक जमानत नहीं मिल पायी है। 27 जुलाई को इनकी जमानत को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई थी और उसके बाद इनको फिर से 15 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया था।

Advertisment

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच लड़ाई क्यों हुई?

इनके घर पर रेड के वक़्त जब इंट्रोगेशन चल रहा था शिल्पा शेट्टी को गुस्सा आ गया और इनकी राज कुंद्रा से बहस होने लगी। शिल्पा राज कुंद्रा से कह रही थी लड़ाई के वक़्त “क्या जरुरत थी तुन्हे यह करने की, क्यों किया तुमने यह सब”। ऐसा कहा जा रहा है कि लड़ाई इतनी बड़ गयी थी कि फिर क्राइम ब्रांच को इनके बीच आना पढ़ा।

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से कहा कि तुम्हारे इन सब चीज़ों के कारण से हमारे परिवार का नाम ख़राब हो रहा है और इसके अलावा काम पर भी बहुत फर्क पढ़ा है। शिल्पा के कई सरे एड और विज्ञापन केस के कारण चले गए हैं। इस से इनको फिनेंसियली काफी नुकसान हुआ है। शिल्पा का कहना है कि इत्ता पैसा और नाम होने के बाद इन सब चीज़ों को करने की क्या ज़रूरत थी।

 



न्यूज़
Advertisment