Boycott Jersey Film Trending On Twitter: आज शहीद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी थिएटर में रिलीज़ हो रही है। कई बार डिले होने के बाद फाइनली यह फिल्म आज रिलीज़ हो पा रही है। कई और फिल्में भी कोरोना के आने के बाद से रिलीज़ के लिए तैयार बैठी हैं। इसी के चलते जर्सी फिल्म कल ही रिलीज़ कर दी गयी थी ताकि वो और फिल्मों से क्लैश न हो।
बॉयकाट जर्सी क्यों हुआ ट्विटर पर ट्रेंड?
जैसे ही कल फिल्म रिलीज़ हुई वैसे ही कुछ पुरानी शुशांत सिंह राजपूत के शॉट्स वायरल होने लगे। यह शॉट्स IIFA अवार्ड शो के हैं जिस में शहीद कपूर ने शुशांत सिंह राजपूत का कैमरे के सामने मजाक बनाया था।
ट्विटर यूज़र्स का कहना है कि सभी लोग एकता दिखाएं और ऐसे एक्टर्स की फिल्मों को न देखने जाएं जिनने शुशांत सिंह राजपूत के साथ बुरा वर्ताव किया और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है ऐसा कई बार से होता आ रहा है कि जब भी फिल्म रिलीज़ होती है जब बॉयकाट ट्रेंड करने लगता है।
फिल्म जर्सी की कास्ट में कौन कौन हैं?
इस फिल्म की कास्ट में मृणाल ठाकुर और शहीद कपूर लीड रोल में हैं और इसके अलावा इस में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं। फिल्म में रोनित कामरा, पंकज कपूर, रादुरशीश मजूमदेर, शिवम् शर्मा, सौरभ पांडेय और गीतिका महेन्द्रू भी हैं।
इस फिल्म का कुछ समय पहले ही दूसरा ट्रेलर लांच हुआ है। ट्रेलर लांच के दौरान शाहिद ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर कहा कि इन्होंने कभी भी सोचा नहीं था कि यह एक्टर बन पाएंगे। इसका कारण था इनके पिता। इनके पिता का नाम है पंकज कपूर। शाहिद के माँ पिता का तलाक हो गया था और यह मुंबई काफी लेट रहने के लिए आये थे। इनको लगता था कि अगर लोगों को पता लगेगा कि यह पंकज के बेटे हैं तो लोग इन्हें एक्सेप्ट नहीं करेंगे।