Brahmastra Teaser Released: आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र का टीज़र अपने बर्थडे पर किया रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update


Brahmastra Teaser Released: आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र फिल्म लम्बे समय से बन रही है और आज आलिया ने अपने बर्थडे के मौके पर इसका टीज़र रिलीज़ कर दिया है। यह टीज़र का पहला पार्ट अभी रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है शिवा। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे टू मी लिखा।

Advertisment

आलिया ने अपने नए किरदार ईशा से सभी को मिलवाया और लिखा आज से ज्यादा अच्छा दिन इसके लिए और कोई नहीं हो सकता था। इस फिल्म के लिए आलिया ने अयन मुकर्जी को भी धन्यवाद कहा यह फिल्म के डायरेक्टर हैं। यह फिल्म पिछले 7 साल से बन रही है।

इस फिल्म में आलिया और रणबीर, ईशा और शिवा के किरदार में हैं। इस फिल्म में कई शेड्स हैं रोमांटिक, सीरियस और ज़िंदादिल। सभी लोग इनके टीज़र को देख कर बहुत एक्साइटेड हो गए हैं और बधाइयां दे रहे हैं।

करण जौहर ने आलिया के लिए लिखा कि 10 साल पहले मुझे पता नहीं था कि तुम खुद एक ब्रह्मास्त्र बन जाओगी। इसके बाद इन्होंने आलिया भट्ट को बर्थडे की विशिश भी दी।

Advertisment

आज आलिया 29 साल की हो जाएंगी और यह कई सुपरहिट फिल्मों की तैयारी में हैं। इन्होंने हाल में ही अपनी हिट फिल्म गंगूबाई रिलीज़ की हैं जिस ने 100 करोड़ से भी ज्यादा पैसे कमाए हैं।

आलिया कई और फिल्मों की तैयारी भी कर रही हैं जैसे रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, खुद की पहली प्रोडूस की गयी डार्लिंग्स, और यह अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की तैयारी में भी लग गयी हैं जो कि गाल गैडोट के साथ हैं।

ब्रह्मास्त्र फिल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होगी। ब्रह्मास्त्र, अयान मुखर्जी द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गयी है। करण जौहर द्वारा प्रोडूस की गयी है। यह एक आने वाली इंडियन सुपरहीरो फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी लीड रोल में हैं।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट