Advertisment

Covid Vaccine For Omicron? क्या कोरोना की वैक्सीन हमें ओमिक्रोण वैरिएंट से बचा सकती है?

author-image
Swati Bundela
New Update
Covid Vaccine For Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट का नाम B. 1. 1. 529 है। साइंटिस्ट एक कहना है कि इस नए वायरस से ड़रने की और सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि यह इंडिया में मिले वैरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है। अब इसके बाद लोगों के मन में अगला सवाल यह आता है कि इस वैरिएंट के खिलाफ जो वैक्सीन लग रही हैं वो कितनी असरदार होगी ।

Advertisment


बोत्सवाना के अलावा यह नया वैरिएंट 13 और कन्ट्रीज में फैल चुका है। इस वैरिएंट का खतरा UK में और पूरे यूरोप में हैं। इसके अलावा मॉरिशियस, न्यू ज़ीलैण्ड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ब्राज़ील, चीन, ज़िम्बाब्वे, इजराइल, होन्ग कोंग और सिंगापुर में सावधानी बरतने की जरुरत है।

Advertisment


यह सभी देश धीरे धीरे इंडिया की तरह अलग अलग तरीके के ट्रेवल बैन लेकर आ रहे हैं। इस वैरिएंट के आने के कारण से इंडिया में बूस्टर शॉट्स को लेकर एक बार फिर से तेजी से विचार होने लगा है।

वैक्सीन बनाने वालों का इस नए वैरिएंट को लेकर क्या कहना है? Covid Vaccine For Omicron?

Advertisment


Covishield



अस्ट्रज़ेनेका का कहना है कि कविशील्ड वैक्सीन इंडिया के सीरम इंस्टीट्यूट और ब्रिटिश की स्वीडन कंपनी अस्ट्रज़ेनेका के साथ बनाई गयी थी। इनका कहना है कि यह इनकी फ़िलहाल मौजूद वैक्सीन की एक बार फिर से जांच कर रहे हैं नए वैरिएंट के हिसाब से।
Advertisment


Covaxin



भारत बायोटेक का कहना है कि इनकी बनाई गयी कोवैक्सीन वुहान के ओरिजिनल कोरोना वायरस के खिलाफ बनाई गयी थी। इसका मतलब है कि यह इसके वैरिएंट पर भी जहाँ तक है असरदार होगी। इसके अलावा यह नई वैरिएंट के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं।
Advertisment


Pfizer Vaccine



US-जर्मन में बानी पफिज़र का कहना है कि यह अगले 6 हफ़्तों के अंदर एक नयी
Advertisment
वैक्सीन लेकर आएंगे। इनका कहना है कि नए ओमिक्रोण वैरिएंट को सँभालने के लिए असली वैक्सीन में फेरबदल करना पड़ सकता है।

Moderna Vaccine

Advertisment


मॉडर्ना वैक्सीन के CEO ने कहा है कि दुनिया को इस नए वैरिएंट से लड़ने के लिए एक नयी वैक्सीन की जरुरत होगी। इनका भी यही कहना है कि नए वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन कितनी असरदार है यह कुछ हफ्ते बाद पता लगेगा।

Johnson & Johnson



जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन का कहना है कि यह इनकी वैक्सीन को नए वारेंट के लिए असरदार मानते हैं। यह एक अकेले ऐसे मैन्युफैक्चरर हैं जो अपनी वैक्सीन के लिए खिलाफ कॉंफिडेंट हैं।
सेहत न्यूज़
Advertisment