Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया

author-image
Swati Bundela
New Update
सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज़ एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गये आज दो महीने से ज़्यादा हो चुके हैं और फिर उनकी मौत की रहस्यमयी गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है। इस केस में मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस दोनों ही अपने -अपने तरीके से इस केस की इन्वेस्टीगेशन  कर चुके हैं पर कोई भी नतीजा सामने नहीं आया है। आज इस केस में एक नया मोड़ देखने को मिला हैं और सुप्रीम कोर्ट ने इस केस पर अपना फैसला सुनाया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने आज  सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI जांच की मंज़ूरी दे दी है।



सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद CBI अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया और मुंबई पुलिस को सभी सबूतों को सौंपने के लिए कहा जो उन्होंने इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी को इकठा करने के लिए दिए थे। महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस के बीच बिहार पुलिस ने सीबीआई इन्वेस्टीगेशन की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सुशांत सिंह के पिता द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर पटना में दर्ज एफआईआर सही थी और बिहार पुलिस सीबीआई से मामले की जांच करने के लिए कहने के लिए सक्षम थी।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्योंकि मुंबई पुलिस ने सिर्फ एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज की थी, इसलिए उनके पास लिमिटेड इन्वेस्टीगेशन पावर्स हैं। कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस ने हालांकि, एक "पूर्ण एफआईआर" दर्ज की, जो पहले से ही सीबीआई को रेफेर की गई थी।



महाराष्ट्र पुलिस को सीबीआई जांच में सहयोग करने और सभी सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में कोई अन्य मामला दर्ज किया गया, तो इसकी भी सीबीआई जांच की जाएगी।

Advertisment


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को बेहद खुश किया है। जब से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई थी तभी से सुशांत के सब फैंस इस कैसे की सीबीआई  जांच की मांग कर रहे थे।



और पढ़ें: आत्महत्या रोकी जा सकती है सिर्फ हमे थोड़ा सेंसिटिव होने की ज़रूरत है
Advertisment