/hindi/media/media_files/2025/04/30/F6VHCIQlpJr4WVF5zghH.png)
Photograph: (Canva via India Today)
13 मई 2025 की सुबह सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया, और इसके बाद 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और SMS के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
12वीं के बाद अब CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी हुआ जारी, 93.66% बच्चे पास
सीबीएसई की तरफ से दसवीं बोर्ड का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इससे पहले सुबह 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में, 12वीं की तरह, लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.0% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा, यानी लड़कियों का रिजल्ट 2.37% बेहतर रहा।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है, न ही किसी टॉपर की घोषणा की जाएगी। पिछले साल 10वीं बोर्ड में 93.06% छात्र पास हुए थे, जबकि इस साल पास प्रतिशत 93.66% रहा।
Central Board of Secondary Education (CBSE) declares Class X results.
— ANI (@ANI) May 13, 2025
CBSE Class X results: 93.60% of students pass the board exams. Passing percentage increased by 0.06% since last year.
Girls outshine boys by over 2.37% points; 95% girls passed the exam. pic.twitter.com/mveEwovbIC
किन वेबसाइट्स पर विद्यार्थी रिजल्ट चेक कर सकते हैं?
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
- cbse.gov.in
- results.digilocker.gov.in and
- results.gov.in.
रिजल्ट चेक कैसे करें?
रिजल्ट चेक करना बहुत आसान है इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा जैसे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर '10th Result' लिंक पर क्लिक करें। अगली विंडो में जरूरी जानकारी (जैसे रोल नंबर) दर्ज करें। स्कोरकार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
कब हुई थी सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा?
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थी। परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक हुई। इस साल 23,85,0796 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 23,71,939 उपस्थित हुए और 22,21,636 पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 93.66% रहा।
प्रधानमंत्री ने बच्चों को दिया संदेश
Dear #ExamWarriors,
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
Heartiest congratulations to everyone who has cleared the CBSE Class XII and X examinations! This is the outcome of your determination, discipline and hard work. Today is also a day to acknowledge the role played by parents, teachers and all others who have…
To those who feel slightly dejected at their scores, I want to tell them: one exam can never define you. Your journey is much bigger and your strengths go far beyond the mark sheet. Stay confident, stay curious because great things await. #ExamWarriors
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025