/hindi/media/media_files/MTiwGVwBUwODuQGw7rJV.png)
CBSE Students to Benefit from APAAR ID: सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट को APAAR यानी Automated Permanent Academic Account Registration बनाने का नोटिस जारी किया गया। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। अपार आईडी की महत्वता समझने के लिए सीबीएसई द्वारा पैरेंट्स-टीचर मीटिंग करवाने का आदेश दिया गया। अपार आईडी जारी करने का एक पूरा प्रोसेस है जिसके बारे में आप इस आर्टिकल में बताएंगे।
CBSE स्टूडेंट्स को Apaar ID बनवाने का नोटिस हुआ जारी
15 फरवरी से सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। सीबीएसई ने परीक्षा की गाइडलाइंस के साथ-साथ अपार आईडी को प्राथमिक पहचानकर्ता के रूप में लागू करने का आदेश दिया है। यह नोटिस सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह क्या है?
भारत में हर स्टूडेंट को APAAR ID यूनीक 12-डिजट का आईडेंटिफिकेशन नंबर देता है। यह ID जीवन भर के लिए शैक्षणिक पहचान के रूप में कार्य करती है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की सभी एकेडमिक और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को एक जगह स्टोर कर सकते हैं। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स के एकेडमिक रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित करना है। स्टूडेंट डिजिलॉकर जैसे प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आसानी से अपने रिकार्ड को एक्सेस कर सके। इसमें डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को भी पहल दी गई है।
#APAARID is a unique 12-digit code to digitally store, manage, and access all academic credits, including degrees, diplomas, certificates, training details, and co-curricular accomplishments. #DigitalIndia #APAAR @GoI_MeitY @NeGD_GoI @digilocker_ind @EduMinOfIndia pic.twitter.com/UZkEdd4OvU
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) August 27, 2024
APAAR ID को लागू करने के लिए स्कूलों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- स्कूलों को माता-पिता और स्टूडेंट्स को APAAR ID से पहचान कराने के लिए PTM आयोजित करना होगा। इस दौरान इसके महत्व, लाभों और प्रक्रिया के बारे में बताया जाए।
- इसके बाद स्कूल की तरफ से माता-पिता को Physical Consent Forms दिए जाएंगे। APAAR ID बनाने के लिए आधार डिटेल्स के जरिए अपार आईडी को बनाने की मंजूरी ली जाएगी।
- स्कूल को UDISE+ पोर्टल पर स्टूडेंट की डिटेल को चेक करना पड़ेगा ताकि नाम, जन्म तिथि और आधार संख्या में किसी गलती से बचा जा सके।
- UDISE+ पोर्टल का उपयोग करके, स्कूल APAAR ID जनरेट कर सकते हैं। ये ID स्टूडेंट्स के DigiLocker अकाउंट से सुरक्षित रूप से लिंक की जाएँगी। जनरेट होने के बाद, माता-पिता को पुष्टिकरण SMS भेजा जाएगा।
- इसके बाद स्कूल APAAR ID देंगे करेंगे।
- यदि जनरेट की गई ID या लिंक किए गए डेटा में कोई ख़राबी पाई जाती है तो स्कूलों पेरेंट्स को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के बारे में बताना पड़ेगा।
NEET UG के लिए नहीं जरूरी होगा APAAR ID
Regarding APAAR ID :It is clarified that APAAR ID is NOT mandatory for NEET UG 2025 registration-NTA OFFICIAL#NEET #neetug2025 pic.twitter.com/Zac9ZnxYGj
— NTA NEET UPDATES (@nta_updates) January 24, 2025