Advertisment

Celebrating Vaccine Century: सरकार 100 करोड़ के वैक्सीनेशन रिकॉर्ड का मनाएगी जश्न, जल्द ही लांच होने वाला है वैक्सीन सॉन्ग

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Celebrating Vaccine Century: जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज ही भारत ने 100 करोड़ लोगों को सक्सेस्फुल तरीके से वैक्सीन की डोज़ देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत सरकार ने इस ऐतिहासिक जीत को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए कुछ विशेष प्रयास किये हैं। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री, मनसुख मंडाविया ने इस जैश के लिए एक सॉन्ग और एक ऑडियो-विसुअल फिल्म जारी करने का ऐलान किया है। 

Celebrating Vaccine Century: जल्द ही लांच होने वाला है वैक्सीन सॉन्ग 

केंद्र ने शनिवार को देश का टीकाकरण गाना लॉन्च किया था। प्रसिद्ध गायक और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कैलाश खेर द्वारा गाया गया ऑडियो-विजुअल गीत नई दिल्ली के शास्त्री भवन में लॉन्च किया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मंडाविया ने गाने को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में यूनियन रामेश्वर तेली, सचिव पीएनजी तरुण कपूर, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और तेल एवं गैस पीएसयू भी मौजूद थे। इस गाने को ऑयल एंड गैस पीएसयू ने प्रोड्यूस किया है।

Advertisment

https://twitter.com/HardeepSPuri/status/1449316686478282757?s=20

एक ऑफिसियल प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, मंडाविया राजधानी दिल्ली के लाल किले से फिल्म और गीत को रिलीज करेंगे। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि देश भर में बुधवार तक 99 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। तब से लेकर आज तक में ये आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुँच गया और अब भारत दुनिया भर का पहला देश है, जिसने वैक्सीनेशन के 100 करोड़ डोज़ सफलतापूर्वक इस्तेमाल किये हैं।

एक अन्य ट्वीट में, मंडाविया ने उन लोगों से अपील की थी जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगाया है और टीका प्राप्त करने और ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने की अपील की थी। अब देखते ही देखते आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुँच गया।

Advertisment

Celebrating Vaccine Century: जागरूकता के लिए जारी किया वीडियो

सेलिब्रेशन को मानाने के लिए केंद्र सरकार ने कई होस्पिटल में समारोह आयोजित कराये। केंद्र ने यह भी कहा है कि जिन गांवों ने 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है, उन्हें अभ्यास में उनकी भूमिका के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए पोस्टर और बैनर लगाकर 100 करोड़ की खुराक प्रशसित उपलब्धि को चिह्नित करना चाहिए।

नेशनल वैक्सीनेशन कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद से, भारत ने अपने वैक्सीन कवरेज में लगातार वृद्धि देखी है, एक दिन के आंकड़े पहली बार अगस्त के महीने में 10 मिलियन तक पहुंच गए (और उसके बाद चार गुना) और इस अवसर पर 25 मिलियन के उच्च स्तर को पार कर गए। ये सब हुआ हमारे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1450793823299203072?s=20



न्यूज़
Advertisment