/hindi/media/media_files/2024/11/05/2rn02YTt5INQF49agVGe.png)
File Image
Centre Has Banned The 16 Pakistani YouTube Channels: 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) में लगभग 26 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने लगातार कार्रवाई शुरू की और पाकिस्तान के प्रति सख्त रवैया अपनाया। अब नई जानकारी सामने आई है, जिसमें भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बंद करने की घोषणा की है। इन चैनलों पर भारत और उसकी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गलत और झूठी खबरें चलाई जा रही थीं। चलिए पूरी खबर जानते हैं
केंद्र सरकार ने बैन किए Pakisatn के ये 16 YouTube चैनल, जानें पूरी जानकारी
27 अप्रैल, 2025 को भारत सरकार ने इन 16 यूट्यूब चैनलों पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने चैनलों की सूची जारी की, जिसमें उनके सब्सक्राइबर्स और यूट्यूब लिंक भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि पहलगाम हमले के संदर्भ में ये चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गलत और भ्रामक खबरें फैला रहे थे।
On the recommendations of the Ministry of Home Affairs, the Government of India has banned the 16 Pakistani YouTube channels including Dawn News, Samaa TV, Ary News, Geo News for disseminating provocative and communally sensitive content, false and misleading narratives and… pic.twitter.com/AusR1fCkvN
— ANI (@ANI) April 28, 2025
भारत सरकार ने बीबीसी को भी चेतावनी जारी की है, क्योंकि बीबीसी ने पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग के दौरान आतंकवादियों के लिए "उग्रवादी" शब्द का इस्तेमाल किया था।
प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह के बीच हुई बैठक
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच 40 मिनट की बैठक हुई। यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर हुई, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूरी जानकारी दी। इस दौरान रक्षा मंत्री ने हमले के बाद की सुरक्षा तैयारियों के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया। एक दिन पहले राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की थी।
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh leaves from 7 Lok Kalyan Marg, Prime Minister Narendra Modi's residence. pic.twitter.com/lCINxlD82x
— ANI (@ANI) April 28, 2025