Advertisment

Chennai Female Auto Driver Wins Heart: चेन्नई के ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने जीता दिल, 50 साल की उम्र में कर रही नेक नाम

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Chennai Female Auto Driver Wins Heart: राजी अशोक एक चेन्नई की ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। यह पिछले 23 सालों से नेक काम कर रही हैं और इनकी कहानी अब फेमस हो रही है। यह 50 साल की हैं और ऑटो रिक्शा चलाती हैं और सरकारी स्कूल की बच्चियों को फ्री में सवारी देती हैं। इनकी ऑटो पर लिखा है सरकारी स्कूल की बच्चियों के लिए फ्री राइड।

अशोक ने कहा कि यह पिछले 23 साल से ऑटो चला रही हैं, यह बच्चियों को, महिलाओं को और बूढ़े लोगों को फ्री में सवारी देती हैं। इतना ही नहीं रात को 10 बजे के बाद यह हॉस्पिटल एमेर्जेंसी वाले लोगों को फ्री में छोड़ देती हैं। जब इनसे पूंछा गया कि क्या चेन्नई में यह सेफ महसूस करती हैं तब इन्होंने कहा इन्हें चेन्नई में बहुत सेफ फील होता है और चेन्नई एक सेफ सिटी है।

राजी अशोक कौन हैं?

Advertisment

राजी अशोक ने BA से ग्रेजुएशन किया है। इन्होंने कहा कि अगर किसी भी महिला या बुजुर्ज इंसान को रात में इमरजेंसी में कहीं जाना होता है तो यह उनको छोड़ कर आती हैं यह उनके लिए हमेशा उपलब्ध होती हैं। अशोक की शादी हो चुकी और यह अपने पति के साथ केरला से चेन्नई आ गयी थीं । इनके पति भी रिक्शा ड्राइवर हैं।

राजी अशोक ने ऑटो चलाना क्यों शुरू किया?

राजी का कहना है कि मेहगाई के कारण सिटी में काम मिलना बहुत मुश्किल और घर चलाने के लिए इन्होंने रिक्शा चलाने का फैसला लिया था। यह कई बार सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री में घर छोड़ देती हैं। राजी ने कहा कि कई कम पढ़ी लिखी महिलाएं बहुत ही कम पैसों में दूसरों के घर के काम करती हैं। वहीँ एक ऑटो रिक्शा चलाने से आप 20,000 रूपए महीने तक कमा सकते हैं।

Advertisment

इनका कहना है कि अभी तक 10,000 से ज्यादा महिलाओं को यह सुरक्षित छोड़ चुकी हैं। इन्होंने बताया कि जिनको गाडी सीखने का शौंक होता है उन्हें भी यह फ्री में सिखाती हैं।

 


न्यूज़
Advertisment