Aneeta Raaj Corona Positive: छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस अनीता राज को दूसरी बार हुआ कोरोना

author-image
Swati Bundela
New Update


Aneeta Raaj Corona Positive: अनीता राज छोटी सरदारनी में कुलवंत कौर के किरदार के लिए जानी जाती है। यह एक पंजाबी सीरियल है। दो महीने पहले ही अनीता को कोरोना हुआ था और अब इनको फिर से एक बार कोरोना हो गया है। फ़िलहाल यह क्वारंटाइन में हैं और रिकवर हो रही हैं। जैसे कि पहली और दूसरी लहर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सबसे पहले कोरोना होना चालू हुआ था वैसे फिर से हो रहा है। 

Aneeta Raaj Corona Positive

Advertisment

अनीता कोरोना के सभी नियमों का अच्छे से पालन कर रही थी और बहुत एतिहाद बरत रही थीं इसके बाद भी यह कोरोना की चपेट में आ गयी हैं। अक्टूबर में जब इनको कोरोना हुआ था तब इन्होंने रिकवर होने के बाद वापस सेट पर जाने के फोटो शेयर किये थे।

महाराष्ट्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से कोरोना फैल रहा है। कल महाराष्ट्र में कोरोना के 10,860 नए मामले सामने आए थे। ओमिक्रोन के कुल मामले भी 20,000 पार हो चुके हैं और इन में से 50% मामले दिल्ली और मुंबई से सामने आ रहे हैं।

किन किन सेलिब्रिटीज को हुआ है कोरोना?

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी बीवी प्रिया रुंचाल को एक साथ कोरोना हो गया है। यह दोनों फ़िलहाल क्वारंटाइन में हैं और इनको मामूली सिम्पटम्स हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी तेजी से कोरोना हो रहा है जैसे कि जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, करीना कपूर, रिया कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर और प्रेम चोपड़ा।

Advertisment

भारत के फॉर्मर कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के करंट प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के लिए और भी बुरी खबर है, क्योंकि उनकी बेटी सना ने अब कोविड​​-19  का टेस्ट में पॉजिटिव टेस्ट किया है। सना का कोविड​​-19 टेस्ट बुधवार (5 जनवरी) को पॉजिटिव आया। सना की उम्र 20 साल है और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स और लोरेटो हाउस स्कूल से की है। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, सना हाई स्टडी के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गईं। अपनी मां डोना की तरह ही सना भी एक ट्रेनेड ओडिसी डांसर हैं।





न्यूज़