Civil Defence Worker Death Case: ऑटोप्सी रिपोर्ट में किसी भी तरह के यौन हमले से किया इनकार

author-image
Swati Bundela
New Update


Civil Defence Worker Death Case: 27 अगस्त को एक 21 वर्षीय सिविल डिफेन्स वर्कर की मौत के मामले में ऑटोप्सी रिपोर्ट में किसी भी तरह के यौन हमले से इनकार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नुकीली चीज से लगी चोटों का जिक्र है और मौत का कारण "सदमे और रक्तस्राव" (shock and haemorrhage) है।

Advertisment

Civil Defence Worker Death Case:

27 अगस्त को दिल्ली के नज़दीक सूरजकुंड में 21 वर्षीय महिला का शव मिला था। डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद, डॉ अंशु सिंगला ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला है। शरीर क्षत-विक्षत नहीं था। शरीर पर किसी नुकीली चीज से कई चोटें आई हैं और चाकू से कई वार किए गए हैं।

आरोपी पुरुष ने खुदको लड़की का पति होने का दावा किया

मामले में आरोपी व्यक्ति ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। लेकिन वह खुदको लड़की के पति के रूप में बता रहा है, व्यक्ति ने यह दावा किया कि उसने मृतक से दिल्ली की एक अदालत में शादी की थी। वही दूसरी ओर लड़की का परिवार इन सभी दावों से इंकार करते हुए एसआईटी से हाई प्रोफाइल जांच की मांग की है।

26 अगस्त को वह लाजपत नगर से उसे अपनी मोटरसाइकिल पर ले गया था। फिर वे सूरजकुंड के पल्ली रोड गए, जहां उसने चाकू से उसका गला काट दिया था। यहाँ पढ़िए पूरा मामला। 

Advertisment

न्यूज़