Advertisment

Congress Leader Arrested For Hijab Remark: कांग्रेस लीडर ने कहा "जो बच्चों के हिजाब को लेकर विरोध कर रहे हैं उनके टुकड़े कर देंगे"

author image
Swati Bundela
18 Feb 2022
Congress Leader Arrested For Hijab Remark: कांग्रेस लीडर ने कहा  "जो बच्चों के हिजाब को लेकर विरोध कर रहे हैं उनके टुकड़े कर देंगे"



Advertisment

Congress Leader Arrested For Hijab Remark: कर्णाटक में जैसे कि आप सभी को पता ही है कि हिजाब कंट्रोवर्सी चल रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के एक लीडर ने विवादित स्टेटमेंट दिया। इनक नाम है मुकर्रम खान और इन्होने कहा कि जो भी बच्चों के हिजाब पहनने को लेकर विरोध कर रहे हैं उनके टुकड़े टुकड़े कर दिए जाएंगे। इनके खिलाफ ऐसा स्टेटमेंट देने के लिए FIR फाइल कर दी गयी है। इनके ऊपर रिलिजन पर अटैक करने का, उसे ठेस पहुंचाने का और इंसल्ट करने का केस दर्ज किया गया है।

Congress Leader Arrested For Hijab Remark: कांग्रेस लीडर मुकर्रम खान ने बुरखा कंट्रोवर्सी को लेकर क्या कहा?

मुकर्रम खान ने कैमरा के सामने कहा कि हम यहीं पले बड़े हैं और यहीं जियेंगे और मरेंगे। जो भी हिजाब पहनने वाले बच्चों का विरोध करेगा उनके टुकड़े कर दिए जायेंगे। एक दिन हम मर जायेंगे, हमारी कास्ट को रिलिजन को हर्ट मत करो सब कास्ट एक ही होती हैं। किसी भी कास्ट के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए।

Advertisment

अलीगढ के धर्म समाज कॉलेज ने क्या नोटिस जारी किया? 

अभी सभी जगह बुरखा कंट्रोवर्सी चल रही है इसको लेकर कई कॉलेजेस अलर्ट हैं। यह कंट्रोवर्सी कर्णाटक से शुरू हुई और कर्नाटक हाई कोर्ट में इसको लेकर केस भी चल रहा है। अब अलीगढ के धर्म समाज कॉलेज ने भी कुछ रोक लगा दी हैं। इन्होंने कॉलेज में नोटिस जारी किया है कि प्रॉपर यूनिफार्म के किसी को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाएगी।

यह फैसला तब आया जब दो दिन पहले कुछ बच्चों के ग्रुप ने भगवा स्कार्फ़ पहनकर कैंपस में हिजाब बैन करने का प्रोटेस्ट किया। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि यह कॉलेज में चेहरा ढंककर एंट्री नहीं देंगे चाहे फिर वो बुरखा हो या फिर भगवा स्कार्फ़।

Advertisment

यह कंट्रोवर्सी जब शुरू हुई जब कर्नाटक के कुछ कॉलेज में लड़कियां अचानक से बुरखा पहनकर आने लगी। जब कॉलेज अथॉरिटी ने इनको कॉलेज में बुरखा पहनकर अंदर आने से मना किया तब इन्होंने इसका विरोध किया। लड़कियों के हिजाब पहकर आने पर लड़के भी भगवा गमछा डालकर आने लगे और विवाद और बढ़ गया जिसके कारण से बीच में कई कॉलेज बंद भी करने पड़े थे।

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment