निर्भया की माँ आशा देवी : कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार ने लड़कियों के लिए रेप को लेकर इतना बेहूदा कमेंट किया कि लोग भड़क उठे। इन्होंने कहा कि "जब आप ऐसी परिस्तिथि में हो जब आप रेप से बच नहीं सकते तब लेट कर उसे एन्जॉय करें"। इससे इनकी घटिया मानसिकता और महिलाओं के लिए सोच का पता लगता है।
यह रिकॉर्डिंग सभी जगह वायरल हो गयी है और न सिर्फ रमेश कुमार बल्कि विश्वेश्वर हेगड़े के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए जो वो इतनी सेंसिटिव बात पर हंसे। इस बात पर इनको एक सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन वो खुद ही इस पर हस्ते पाए गए।
रेप पर भद्दा कमेंट करने के बाद कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने मांगी माफ़ी
इसके बाद लोगों ने दम से इनका विरोध किया और उसके बाद इन्होंने माफ़ी मांगी। माफ़ी मांगते वक़्त इन्होंने लिखा कि " मैं सभी से माफ़ी मांगता हूँ मेरे असेंबली में रेप को लेकर जो कमेंट किया उसके लिया। मेरी भावना रेप के प्रति ऐसी नहीं थी और वो किसी और टॉपिक के बारे में बात कर रहा था। अगली बार मैं अपने शब्दों का चयन सोच समझ कर करूँगा। "
https://twitter.com/KRRameshKumar1/status/1471533952854728707?t=ycBXJQ75YV6TUWR04KqArA&s=09
स्मृति ईरानी ने रमेश कुमार के रेप कमेंट को लेकर क्या कहा?
इनके इस कमेंट के लिए मिनिस्टर ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड स्मृति ईरानी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि कोंग्रस नेता ने इतना घटिया रिमार्क विधान सभा में सबके सामने कहा। KR रमेश कुमार कर्णाटक असेंबली के पहले स्पीकर रह चुके हैं। जब इन्होंने रेप को लेकर यह भद्दा कमेंट किया तब असेंबली में मौजूद किसी भी स्पीकर ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठायी। इस बात को लेकर सभी लोगों में बहुत गुस्सा है और सभी इनको टारगेट कर रहे हैं।
निर्भया की माँ आशा देवी ने रेप कमेंट को लेकर क्या कहा?
फेमस दिल्ली रेप केस निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा कि ऐसे नेताओं की वजह से ही हमारे देश में रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ख़राब सोच के नेताओं के कारण ही लकड़ियों को डराया धमकाया जाता है और चुप करा दिया जाता है। इन्होंने रमेश कुमार की ऐसी घटिया सोच को बीमार कहा है।
इससे पहले भी कुमार ने ऐसी ही भद्दी टिप्पड़ी एक बार और की थी। इन्होंने करंटक असेंबली में कहा था कि इनको एक रेप विक्टिम की तरह फील हो रहा है। रेप एक बार होता है अगर आप उसको वहीं छोड़ दो तो वो बात गुज़र जाती है। अगर आप शिकायत दर्ज करवाओगे और गुन्हेगार को जेल में पहुंचने का कहोगे तब सिचुएशन अलग हो जाती है।
आपका वकील आपको बार बार पूछेगा कैसे हुआ, क्या हुआ, कब हुआ, किसने किया और कितनी बार किया? इससे आपका रेप तो एक ही बार होता है लेकिन आपको ऐसा लगता है जैसे 100 बार कोर्ट में भी हुआ है। ऐसी ही मेरी भी परिस्तिथि है।
Congress Leader Ramesh Kumar Rape Comment: निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा ऐसे नेताओं की वजह से रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं
Follow Us
निर्भया की माँ आशा देवी : कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार ने लड़कियों के लिए रेप को लेकर इतना बेहूदा कमेंट किया कि लोग भड़क उठे। इन्होंने कहा कि "जब आप ऐसी परिस्तिथि में हो जब आप रेप से बच नहीं सकते तब लेट कर उसे एन्जॉय करें"। इससे इनकी घटिया मानसिकता और महिलाओं के लिए सोच का पता लगता है।
यह रिकॉर्डिंग सभी जगह वायरल हो गयी है और न सिर्फ रमेश कुमार बल्कि विश्वेश्वर हेगड़े के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए जो वो इतनी सेंसिटिव बात पर हंसे। इस बात पर इनको एक सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन वो खुद ही इस पर हस्ते पाए गए।
रेप पर भद्दा कमेंट करने के बाद कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने मांगी माफ़ी
इसके बाद लोगों ने दम से इनका विरोध किया और उसके बाद इन्होंने माफ़ी मांगी। माफ़ी मांगते वक़्त इन्होंने लिखा कि " मैं सभी से माफ़ी मांगता हूँ मेरे असेंबली में रेप को लेकर जो कमेंट किया उसके लिया। मेरी भावना रेप के प्रति ऐसी नहीं थी और वो किसी और टॉपिक के बारे में बात कर रहा था। अगली बार मैं अपने शब्दों का चयन सोच समझ कर करूँगा। "
https://twitter.com/KRRameshKumar1/status/1471533952854728707?t=ycBXJQ75YV6TUWR04KqArA&s=09
स्मृति ईरानी ने रमेश कुमार के रेप कमेंट को लेकर क्या कहा?
इनके इस कमेंट के लिए मिनिस्टर ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड स्मृति ईरानी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि कोंग्रस नेता ने इतना घटिया रिमार्क विधान सभा में सबके सामने कहा। KR रमेश कुमार कर्णाटक असेंबली के पहले स्पीकर रह चुके हैं। जब इन्होंने रेप को लेकर यह भद्दा कमेंट किया तब असेंबली में मौजूद किसी भी स्पीकर ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठायी। इस बात को लेकर सभी लोगों में बहुत गुस्सा है और सभी इनको टारगेट कर रहे हैं।
निर्भया की माँ आशा देवी ने रेप कमेंट को लेकर क्या कहा?
फेमस दिल्ली रेप केस निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा कि ऐसे नेताओं की वजह से ही हमारे देश में रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ख़राब सोच के नेताओं के कारण ही लकड़ियों को डराया धमकाया जाता है और चुप करा दिया जाता है। इन्होंने रमेश कुमार की ऐसी घटिया सोच को बीमार कहा है।
इससे पहले भी कुमार ने ऐसी ही भद्दी टिप्पड़ी एक बार और की थी। इन्होंने करंटक असेंबली में कहा था कि इनको एक रेप विक्टिम की तरह फील हो रहा है। रेप एक बार होता है अगर आप उसको वहीं छोड़ दो तो वो बात गुज़र जाती है। अगर आप शिकायत दर्ज करवाओगे और गुन्हेगार को जेल में पहुंचने का कहोगे तब सिचुएशन अलग हो जाती है।
आपका वकील आपको बार बार पूछेगा कैसे हुआ, क्या हुआ, कब हुआ, किसने किया और कितनी बार किया? इससे आपका रेप तो एक ही बार होता है लेकिन आपको ऐसा लगता है जैसे 100 बार कोर्ट में भी हुआ है। ऐसी ही मेरी भी परिस्तिथि है।