Advertisment

कांग्रेस मैनिफेस्टो ने किया हाउसवाइफ को 2000 रुपए का वादा - असम इलेक्शन

author-image
Swati Bundela
New Update
इंडियन नेशनल कांग्रेस के लीडर राहुल गाँधी ने असम एलेक्शंस के लिए अपनी पार्टी का मैनिफेस्टो रिलीज़ कर दिया है। इस मैनिफेस्टो में महिलाओं के लिए कई फायदों की बात की गयी है। इसके साथ साथ इस में टी प्लांटेशन वर्कर्स के लिए भी कई फायदे लिखे गए हैं -

Advertisment


1. राहुल गाँधी ने मैनिफेस्टो रिलीज़ करते वक़्त कहा कि "भले ही इस मैनिफेस्टो में कांग्रेस का सिंबल बना है पर ये मैनिफेस्टो आम जनता का है आप लोगों का है " ।

2.राहुल गाँधी ने गोवाहाटी के कांग्रेस ऑफिस में मैनिफेस्टो रिलीज़ किया और ये भी कहा कि
Advertisment


" जैसा कि हम जानते हैं RSS और BJP हमारे अनेक कल्चर पर हमला कर रहे हैं , भाषाओं पर , हमारे इतिहास पर हम सोचते कैसे हैं उस         पर। इसलिए ये मैनिफेस्टो सुनिश्चित करता है कि असम को उसका स्टेट का अधिकार मिलेगा "।

हाउस वाइफ और टी प्लांटेशन वर्कर्स को क्या फायदे मिलेंगे - (कांग्रेस मैनिफेस्टो असम इलेक्शन )

Advertisment


मैनिफेस्टो को मुताबित INC के पावर में आते ही हर एक असम की हाउस वाइफ को महीने के 2000 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ साथ टी वर्कर्स के आमदनी में 365 रुपए की बड़ोत्तरी की बात की गयी है।

Advertisment


इसके साथ साथ मैनिफेस्टो के हिसाब से कांग्रेस ने 5 लाख जॉब और 200 यूनिट सभी के लिए फ्री में बिजली का भी वादा किया है ।

असम के एलेक्शंस मार्च और अप्रैल में तीन चरण में होंगे।

Advertisment


इस से पहले जब प्रियंका गाँधी ने टी तोड़ने वाली फोटो डाली थी तब भारतीय जनता ने तंच कसा था कि वो सभी प्रेग्नेंट महिलाओं को जो टी गार्डन में काम करती हैं 12000 रुपए देंगे और इसके साथ साथ 6 महीने की मटर्निटी लीव भी देंगे।

विमेंस मैनिफेस्टो



असम की कुछ महिला एक्टिविस्ट साथ मिलकर विमेंस मैनिफेस्टो भी मार्च में ही रिलीज़ करेंगी। इस में वो वह चीज़ें लिखेंगी जो वो दूसरी पार्टियों के मैनिफेस्टो में महिलाओं की परिस्तिथि सुधारने के लिए देखना चाहती हैं। इस में वो महिलाओं के लिए इलेक्शन रिजर्वेशन और बराबरी का आर्थिक योगदान की जैसी मांग करेंगी।
असम इलेक्शन कांग्रेस मैनिफेस्टो
Advertisment