Corona 4th Wave: कोरोना के बारे में जैसे ही लोगों को लगता है कि अब यह चला गया है और अब इससे पीछा छूट गया है वैसे ही यह वापस आ जाता है। अभी तक कोरोना की तीन लहर आ चुकी हैं जिस में से दूसरी लहर सबसे खतरनाक थी, तीसरी थोड़ा कण्ट्रोल में थी और पहली के लिए तो हम तैयार ही नहीं थे।
WHO का क्या कहना है?
अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़शन का कहना है कि कोरोना अभी भी मानव जाती के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इंडिया के कई स्टेट में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं जैसे कि दिल्ली NCR और गुजरात।
इंडिया में कोरोना के मामले कभी समय से न के बराबर हो चुके हैं। कई स्टेट ने मास्क जैसे नियम भी अब बंद कर दिए हैं अपनी पर्सनल कार में या पर्सनल स्पेस में। कई लोगों ने भी अब ऐसा सोच लिया है कि शायद अब हमें मास्क ही जरुरत न ही पड़े। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि आगे जो भी होगा उसके लिए हम तैयार हैं और संभाल सकते हैं।
कोरोना के इस नए XE वैरिएंट के सिम्पटम्स क्या हैं?
कोरोना के नए वैरिएंट के कुछ सिम्पटम्स हैं जिन पर एक्सपर्ट्स ने ध्यान देने को कहा है जैसे कि नाक बहना, कफ होना, थकान, गले में सूजन, सर दर्द और खाने कि खुसबू और टेस्ट न आना। यह सिम्टम्स काफी नार्मल सिम्टम्स हैं लेकिन इन पर ध्यान देना जरुरी है।
कोरोना का यह नया XE वैरिएंट किस हद तक नुकसान कर सकता है इसका अभी अंदाज़ा नहीं है। वैसे तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बाकि वैरिएंट्स की तरह जल्द ही गायब हो जाएगा। पान्डेमिक के दौरान कई वैरिएंट्स आते हैं और इन में से बहुत से खुद ही ख़त्म हो जाते हैं। इसके अलावा इससे पहले जिसको भी ओमिक्रोण वैरिएंट ने इन्फेक्ट किया है उनकी बॉडी में इससे लड़ने के लिए पहले से ही एंटीबाडी है।