New Update
Corona Omicron Cases In India: इंडिया में ओमिक्रोण केस के बारे में 8 जरुरी बातें
1. इंडिया में इस वैरिएंट को आने से सभी अलर्ट हो गए हैं क्योंकि यह तो सबको पता था कि वैरिएंट इंडिया में आ सकता है लेकिन इतनी जल्दी आएगा इसके बारे में नहीं सोचा था।
2. जिन लोगों को कर्णाटक में ओमिक्रोण निकला है यह दोनों आदमी 40 साल से ऊपर के हैं।
3. एक की उम्र 66 है और दूसरे की 46 है। हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा है कि इन लोगों की आइडेंटिटी अभी रिवील नहीं की जा रही है।
4. इन लोगों के कांटेक्ट में जो जो लोग आये हैं इनको अभी ट्रेस किया जा रहा है और टेस्ट के सैंपल लिए जा रहे हैं।
5. हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने यह भी कहा है कि कोई भी टेंशन न ले और दोनों केसेस ही सीरियस नहीं हैं और सिम्पटम्स भी नार्मल हैं।
6. बहुत से देशों में सरकार द्वारा नए गाइडलाइन्स निकाल दिए हैं। इस वैरिएंट का खतरा UK में और पूरे यूरोप में हैं। इसके अलावा मॉरिशियस, न्यू ज़ीलैण्ड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ब्राज़ील, चीन, ज़िम्बाब्वे, इजराइल, होन्ग कोंग और सिंगापुर में सावधानी बरतने की जरुरत है।
7. यूनाइटेड स्टेट्स में पहला ओमिक्रोण का मामला सामने आया है। यह केस यूनाइटेड स्टेट्स के कैलिफोर्निया में निकला है।
8. दिसंबर 1 को वाइट हाउस ने कहा है कि साइंटिस्ट अभी इस वैरिएंट से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी इक्कठा कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है ओमिक्रोण से इन्फेक्टेड व्यक्ति पूरी तरीके से फुली वैक्सीनेटेड था।